35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने तोड़ीं अवैध शराब की दुकानें

मनेर: शराबियों द्वारा महिलाओं के साथ छेड़खानी व ईल फब्तियां कसने से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार को मनेर के हल्दीछपरा गांव में अवैध शराब की दुकानों व दुकानदारों के खिलाफ मोरचा खोल दिया. गुस्साये ग्रामीणों ने करीब ढ़ाई दर्जन अवैध शराब की दुकानों को ध्वस्त कर डाला और कई दुकानदारों की पिटाई कर दी. […]

मनेर: शराबियों द्वारा महिलाओं के साथ छेड़खानी व ईल फब्तियां कसने से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार को मनेर के हल्दीछपरा गांव में अवैध शराब की दुकानों व दुकानदारों के खिलाफ मोरचा खोल दिया. गुस्साये ग्रामीणों ने करीब ढ़ाई दर्जन अवैध शराब की दुकानों को ध्वस्त कर डाला और कई दुकानदारों की पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने हजारों लीटर शराब बहा दी. बाद में पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया.

जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने अवैध शराब की दुकानांे के खिलाफ में विरोध मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया. ग्रामीण हाथों में तख्ती लिए हल्दीछपरा, बदलटोला, नयका टोला, पुराना टोला, धजवा टोला, सातआना व रामनगर सहित अन्य गांवों का भ्रमण किया. विरोध मार्च में ज्यादातर बच्चे, वृद्ध व युवा शामिल थे. विरोध मार्च पूरे गांवों का भ्रमण करते हुए हल्दीछपरा बाजार में पहुंचा.

जहां अवैध शराब दुकानें खुली देख कर उनका गुस्सा फूट पड़ा. इसके बाद ग्रामीणों ने अवैध शराब दुकानों पर धावा बोल दिया और तोड़-फोड़ करते हुए हल्दीछपरा बाजार व संगम घाट पर स्थित करीब ढ़ाई दर्जन अवैध शराब की दुकानों को ध्वस्त कर डाला. ग्रामीणों के गुस्से को देख अवैध शराब दुकानदार वहां से फरार हो गये. वहीं , कई अवैध शराब दुकानदारों ने ग्रामीणों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहे. इन दुकानदारों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा और ग्रामीणों ने उनकी जम कर पिटाई कर डाली. यह देख कर आसपास के दूसरे दुकानदारों ने ग्रामीणों का समर्थन किया. गुस्से में रहे ग्रामीणों ने अवैध शराब की दुकानों में रखे गैस चूल्हे, लिट्टी, सब्जी आदि को फेंक दिया और हजारों लीटर अवैध शराब बहा दी.

क्या कहना है लोगों का

पूर्व मुखिया महेंद्र राय, प्रो रामकुमार सिंह व प्रशांत कुमार ने कहा कि हल्दीछपरा बाजार में आये दिन अपराधी किस्म के लोग हर रोज जुटते हैं. ये लोग महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हैं. यहां अवैध शराब की दुकानों में वृद्धि हो रही थी. इसकी शिकायत हम ग्रामीणों ने कई बार मनेर पुलिस व अन्य पदाधिकारियों से की, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. काफी देर बाद सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ने ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए मामला को शांत कराया. इधर, अब भी मनेर के हुलासी टोला, रामपुर, छितनावां, ब्यापुर, शेरपुर, सराय, बलुआं आदि जगहों में खुलेआम अवैध शराब की भट्ठियां व दुकानें चलायी जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें