चेन्नई : इन्फोसिस के मुख्य संरक्षक एनआर नारायण मूर्ति के सम्मान में उनके पूर्व सहयोगी कृष गोपालकृष्णन ने आइआइटी, मद्रास में एक विशिष्ट पीठ स्थापित किया गया है, जिसमें प्रख्यात प्रोफेसर ‘कंप्यूटेशन ब्रेन रिसर्च’ करेंगे. इन्फोसिस के सह-संस्थापक और आइआइटी, मद्रास के पूर्व छात्र कृष गोपालकृष्णन इस प्रकार के अध्ययन के लिए 10-10 करोड़ रुपये के वित्त पोषण से तीन प्रतिष्ठित पदों की स्थापना करेंगे.उन्होंने पहला पीठ पिछले साल अपने शिक्षक और आइआइटी, मद्रास के कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रमुख प्रोफेसर महाबाल के सम्मान में स्थापित किया. दूसरा पीठ मूर्ति और अमेरिका के वांडरबिल्ट के पूर्व छात्र मृंगाका सुर के सम्मान में शनिवार को स्थापित किया गया. यहां एक समारोह में नारायण मूर्ति ने कहा, कृष द्वारा स्थापित चेयर बे्रन रिसर्च के क्षेत्र में एक समन्वित नजरिया उपलब्ध करायेगा और इस विषय पर शोध के मामले में भारत को आगे रखेगा. मैं आपसे इन लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए कहता हूं और उन्हें वह सब कुछ प्राप्त करने दीजिए , जो वे चाहते हैं .
नारायण मूर्ति के सम्मान में आइआइटी मद्रास में विशिष्ट पीठ स्थापित
चेन्नई : इन्फोसिस के मुख्य संरक्षक एनआर नारायण मूर्ति के सम्मान में उनके पूर्व सहयोगी कृष गोपालकृष्णन ने आइआइटी, मद्रास में एक विशिष्ट पीठ स्थापित किया गया है, जिसमें प्रख्यात प्रोफेसर ‘कंप्यूटेशन ब्रेन रिसर्च’ करेंगे. इन्फोसिस के सह-संस्थापक और आइआइटी, मद्रास के पूर्व छात्र कृष गोपालकृष्णन इस प्रकार के अध्ययन के लिए 10-10 करोड़ रुपये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement