28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार को तीसरे साल मिला राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा पुरस्कार

पटना: बिहार को तीसरे साल राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा का पुरस्कार मिला है. यह पुरस्कार खगड़िया जिले की भदास दक्षिणी ग्राम पंचायत के मुखिया मनोज कुमार को मिला है. पुरस्कार के तौर पर केंद्र की ओर से 10 लाख रुपये दिये जायेंगे. दिल्ली के विज्ञान भवन में 24 अप्रैल को आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्रधानमंत्री […]

पटना: बिहार को तीसरे साल राष्ट्रीय गौरव ग्रामसभा का पुरस्कार मिला है. यह पुरस्कार खगड़िया जिले की भदास दक्षिणी ग्राम पंचायत के मुखिया मनोज कुमार को मिला है. पुरस्कार के तौर पर केंद्र की ओर से 10 लाख रुपये दिये जायेंगे. दिल्ली के विज्ञान भवन में 24 अप्रैल को आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्रधानमंत्री देंगे.

यह पुरस्कार राज्य में किसी एक पंचायत को ही मिलता है. पुरस्कार राशि का खर्च ग्रामसभा द्वारा पंचायत के विकास कार्यो के लिए की जायेगी. बिहार सरकार ने इस पुरस्कार के लिए 75 प्रतिनिधियों का नामांकन भेजा था. इनमें से भदास दक्षिणी पंचायत का चयन किया गया है. साथ ही जिन प्रतिनिधियों का नोमिनेशन भेजा गया था, उन्हें भी समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा.

इनमें जिला पर्षद अध्यक्ष, पंचायत समिति के प्रमुख और पंचायत के मुखिया शामिल होंगे. जिन लोगों को इस समारोह में भाग लेने का आमंत्रण दिया गया है, उनमें जिला पर्षद अध्यक्षों में जहानाबाद की संगीता देवी, दरभंगा के राजेश कुमार यादव, बक्सर के अरविंद कुमार सिंह, किशनगंज के कमरूल होदा, पटना के मनोज कुमार, मधेपुरा की मंजू देवी, अररिया की शगुफ्ता अजीम, रोहतास की प्रमिला सिंह, मधुबनी की नसीमा खातून, समस्तीपुर के रघुवर राय, लखीसराय के महेंद्र प्रसाद यादव, नालंदा की मुन्नी देवी शामिल हैं.
जिन प्रखंड प्रमुखों को नामित किया गया है, उनमें राजीव कुमार (मोदनगंज), सुमन पासवान (रजौन), सियाराम पासवान (दरभंगा जिला), अंजू यादव (शेरघाटी), मंजू देवी (बक्सर जिला), राम लखन साह (कटिहार जिला), मो रियाजउद्दीन (नौबतपुर), भोला सिंह (खुसरूपुर), रिंकु कुमारी (मधेपुरा), चंद्रशेखर प्रसाद (ग्वालपाड़ा), अशोक विश्वास (फारबिसगंज), सदानंद यादव (पलासी), शक्तिधर सिंह (शिवसागर), मंगल राम (चेनारी), दीपक कुमार सिंह (खजौली), डॉ सुधीर कुमार चौधरी (पंडौल), रंजीत कुमार सिन्हा (सकरा), सुनील कुमार चौधरी (शिवाजीनगर), पिंकी कुमारी (चानन), सीताराम सहनी प्रयदर्शी (साहेबपुर कमाल), रंजन कुमार शाही (हिसुआ) व नालंदा जिले से दो प्रमुखों धनंजय कुमार व मनोरमा देवी शामिल हैं.
जिन मुखियाओं का नामांकन भेजा गया है, उनमें जहानाबाद जिले से अवधेश शर्मा (रामपुर), संजय कुमार सिंह (उत्तर सेरथू), अजय सिंह यादव (धनरई), बांका जिले से सुरेश यादव (दक्षिण वारेन), मनो आजाद (मालडीह), दरभंगा जिले से अलका देवी (सारा महम्मद), नारायणजी झा (उधरा), गया जिले से रामाशीष यादव (बेला), शिवनंदन कुमार (नवाडीह), प्रो इंद्रदेव प्रसाद (मोरहे), पारस सिंह (पुरा), बक्सर जिले से प्रविंद कुमार सिंह (पोखरहां), मकरध्वज सिंह (मंगराहा), कटिहार जिले से अभय कुमार झा (भेडमारा), नसीम अख्तर (धरमपुर), पूर्वी चंपारण जिले से एहतेशाम अहमद (मथुरापुर), अरिंजय कुमार (गरीबा), किशनगंज जिले से पिंटू कुमार चौधरी (विशनपुर), पटना जिले से शैलेंद्र कुमार (कुरकुरी), अमरनाथ प्रसाद (महुली), मधेपुरा जिले से रविशंकर यादव (बराही), निरंजन कुमार मेहता (मधुबन), अररिया जिले से कुमार नाथ झा (खवासपुर), औरंगाबाद जिले से अनिल कुमार (ओरा), डॉ रामचंद्र प्रसाद (बलार), कैमूर जिले से अरविंद चौबे (कसेर), रोहतास जिले से हरिशंकर प्रसाद (बेरकप डिहरी), सिकंदर सिंह (बडाढ़ी), मधुबनी जिले के मिथिलेश कुमार (सतलखा), मुजफ्फरपुर जिले से सुरेंद्र प्रसाद राय (डिहुली), छपरा जिले से बच्च सिंह (हुस्सेपुर), सीवान जिले से जीनत कौसर (सिरसांव), समस्तीपुर जिले से सुधांशु कुमार (नया नगर), लखीसराय जिले से राजेश कुमार सिंह (गंगासराय), बेगूसराय जिले से अरविंद कुमार सिंह (पपरौर), नवादा जिले से विनय कुमार सिंह (रजौली), जमुई जिले से नारायण यादव (गुगलडीह) और नालंदा जिले से निहारिका देवी (आंदी) शामिल हैं. शिवहर जिले से किसी का चयन नहीं किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें