27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फसल क्षति के लिए 836 करोड़ स्वीकृत

पटना : बेमौसम बारिश, शीतलहर, आंधी और ओलावृष्टि के कारण राज्य के 32 जिलों में फसल की क्षति की भरपाई के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने 836 करोड़ रुपये स्वीकृत की है. यह स्वीकृति आपदा प्रबंधन के लिए गठित राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में मिली. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह […]

पटना : बेमौसम बारिश, शीतलहर, आंधी और ओलावृष्टि के कारण राज्य के 32 जिलों में फसल की क्षति की भरपाई के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने 836 करोड़ रुपये स्वीकृत की है. यह स्वीकृति आपदा प्रबंधन के लिए गठित राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में मिली. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय किया गया कि जिलों को क्षति के अनुसार आवंटित राशि का 75 प्रतिशत उपलब्ध कराया जायेगा.
शेष 25 प्रतिशत राशि उपयोगिता प्रमाणपत्र मिलने के बाद जिलों को उपलब्ध कराया जायेगा. बैठक में मुख्य सचिव के अलावा जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव, वित्त आयुक्त और आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी मौजूद थे. मिली जानकारी के अनुसार किसानों को मिलने वाली यह कृषि सब्सिडी आपदा प्रबंधन के पूर्व में निर्धारित 50 फसल की क्षति के आधार पर तय किया गया है. केंद्र सरकार द्वारा घोषित 33 फीसदी फसल क्षति पर कृषि इनपुट सब्सिडी दी जायेगी तो यह राशि लगभग 1350 करोड़ हो जायेगी.
अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार ने इसकी घोषणा की है, पर अभी तक अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. विदित हो कि राज्य में इस प्राकृतिक आपदा में 118825 किसानों के 2769323.9 हेक्टेयर में फसल की क्षति हुई थी. सभी 36 जिलों में 779 करेाड़ 12 लाख 38 हजार 560 रुपये की फसल की क्षति हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें