Advertisement
बालू लोडेड ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
हम केकरा का बिगाड़ले हली रे बाप.. हमर खनदान उजड़ गईल रे बाप. भगवान तू इका कइलअ. कईसन पाप के सजा तू हमरा देइलअ. यह क्रंदन दोनों की मां राखी देवी का था. पछाड़ मार कर रोते-रोते वह बेहोश हो जाती, तो अगल-बगल की महिलाएं उसे काफी प्रयत्न के बाद होश में लातीं फिर वही […]
हम केकरा का बिगाड़ले हली रे बाप.. हमर खनदान उजड़ गईल रे बाप. भगवान तू इका कइलअ. कईसन पाप के सजा तू हमरा देइलअ. यह क्रंदन दोनों की मां राखी देवी का था.
पछाड़ मार कर रोते-रोते वह बेहोश हो जाती, तो अगल-बगल की महिलाएं उसे काफी प्रयत्न के बाद होश में लातीं फिर वही विलाप. उसे सांत्वना देने पहुंचीं अगल-बगल की महिलाएं भी बरबस खुद को भी रोने से नहीं रोक पा रही थीं. वहीं, ग्रामीण धर्मेद्र कुमार, राकेश व पिंकू ने बताया हक्कू ने इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी.
बालू लोडेड ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
फुलवारीशरीफ : प्रखंड के ब्रह्ममपुर गांव के पास शुक्र वार की सुबह बालू लोडेड ट्रैक्टर के पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गयी .
घटना की सूचना मिलने पर वहां पहुंची बेऊर व फुलवारीशरीफ थानों की पुलिस ने शव को ट्रैक्टर के नीचे से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. मृतक की शिनाख्त बिहटा के कौड़िया गांव निवासी केदार राय के पुत्र महानंद राय के रूप में होते ही उसके परजिनों में कोहराम मच गया. फुलवारीशरीफ के थानेदार अब्दुल गफ्फार ने बताया कि पालीगंज से परसा के पलंगागंज पर इलाके में बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टर का संतुलन ब्रrापुर गांव के पास बिगड़ गया. इस कारण ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक की मौत हो गयी.
करेंट से युवक की गयी जान
दानापुऱ शाहपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर में गुरुवार को गृह प्रवेश में करेंट लगने से दीपक (22 वर्ष) की मौत हो गयी़ जानकारी के अनुसार दीपक मुबारकपुर स्थित विकास कुमार के यहां गृह प्रवेश में कैटरिंग का काम करने के लिए गया था़ इसी दौरान बिजली के तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी़ इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने बताया कि दीपक तुरहा टोली में मौसी शकुंतला देवी के यहां रह कर कैटरिंग का काम करता था़ वह मूल रूप से रोहतास के बिक्रमगंज का निवासी था़ उसकीमौसी के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement