Advertisement
मेडिसिन विभाग में खिड़की तोड़ कर घुसे चोर
मामला नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग की सुरक्षा में सेंध लग चुकी है. बीते तीन अप्रैल की रात मेडिसिन(औषधि) विभाग में स्थित रिसर्च पैथोलॉजी की खिड़की की जाली व ग्रिल काट कर लैब में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था . इस घटना […]
मामला नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग की सुरक्षा में सेंध लग चुकी है. बीते तीन अप्रैल की रात मेडिसिन(औषधि) विभाग में स्थित रिसर्च पैथोलॉजी की खिड़की की जाली व ग्रिल काट कर लैब में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था .
इस घटना की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि बीते गुरुवार की रात चोरों ने विभाग में प्रभारी चिकित्सक डॉ उमाशंकर प्रसाद के चैंबर की खिड़की को तोड़ चोरी का प्रयास किया. जहां पर चोरी का प्रयास हुआ, वहीं पर डॉयलिसिस यूनिट भी कार्य करती है. शुक्रवार की सुबह जब कर्मियों ने देखा कि जिस खिड़की को तोड़ कर चोरी का प्रयास हुआ, उसमें विंडो एसी लगा था.
हालांकि , विभाग के प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि कक्ष से किसी तरह का उपकरण चोरी नहीं हुआ है. सुरक्षा कमजोर होने की वजह से ऐसा प्रयास हुआ है. सुरक्षा के लिए अधीक्षक व विभाग को लिखा गया है.
अधीक्षक मानते है कि शरारत है
अस्पताल के अधीक्षक डॉ संतोष कुमार का मनाना है कि यह चोरी का प्रयास नहीं है, बल्कि किसी की शरारत है, जिसने आक्रोश में आकर ऐसी घटना को अंजाम दिया. हालांकि, वे इस मामले में जांच करा रहे हैं. बताते चलें कि इससे पहले भी तीन अप्रैल को भी चोरों ने मेडिसिन विभाग में स्थित रिसर्च पैथोलॉजी की खिड़की की जाली व ग्रिल काट कर ब्लड जांच में उपयोग आनेवाली सीबीसी मशीन , कंप्यूटर, मॉनिटर, सेंट्रोफ्यिूज मशीन और निडल कटर मशीन की चोरी कर ली थी. इसके बाद जांच कार्य बाधित हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement