मुंबई : उद्योग जगत के दिग्गज रतन टाटा ने कहा है कि उद्योग जगत को मोदी सरकार से ‘इतनी जल्दी उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. टाटा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने वादे पूरे करने के लिए पूरा समर्थन और पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अभी एक साल भी पूरे नहीं किये हैं. ”हम सभी को समझना चाहिए कि यह नयी सरकार है. हमें इतनी जल्दी निराश और असंतुष्ट नहीं होना चाहिए. रतन टाटा का बयान ऐसे समय में आया है, जब एचडीएफसी चेयरमैन दीपक पारेख, मेरिको समूह के हर्ष मारीवाला और सीआइआइ के नये अध्यक्ष सुमित मजूमदार सहित कई बड़े उद्यमी यह कहने लगे हैं कि नये सरकार के सुधारवादी उपायों का असर जमीन पर दिखना चाहिए. टाटा ने यहां कहा, ”मोदी के प्रेरक नेतृत्व से बडी उम्मीदें हैं. वह जो नया भारत बनाना चाहते हैं, वह उसकी परिभाषा तय करने के शुरआती चरण में हैं. उसका क्रियान्वयन अभी इस साल से शुरु नहीं हुआ है. लेकिन हमें उन्हें मौका देना चाहिए ताकि वह उन वादों को पूरा कर सकें जो उन्होंने किए हैं.” यहां ‘मुंबई इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस बोकोनी’ के दीक्षांत समारोह के दौरान रतन टाटा ने यह भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री अपने वादों को पूरा करेंगे। ”हम सभी को उम्मीद है कि देश उसी तरह से आगे बढेगा जैसा कि मोदीजी ने सोचा है.” उन्होंने कहा, ”यदि हम एक नया देश चाहते हैं और वैश्विक व घरेलू मोर्चे पर बेहतर छवि चाहते हैं तो हमें वास्तव में इसका समर्थन करने की जरुरत है. संक्षेप में कहूं तो हम सभी को उम्मीद है कि देश उसी तरह आगे बढेगा जैसा कि मोदी ने अनुमान जताया है.” भाषा राजेंद्र मनोहर महावीर अर्थ11004171917 दि
BREAKING NEWS
उद्योगपति पीएम मोदी से इतनी जल्दी उम्मीद न छोड़ें : टाटा
मुंबई : उद्योग जगत के दिग्गज रतन टाटा ने कहा है कि उद्योग जगत को मोदी सरकार से ‘इतनी जल्दी उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. टाटा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने वादे पूरे करने के लिए पूरा समर्थन और पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अभी एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement