17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूज इन नंबर्स- अधिकाई व्यय

संवाददाता, पटनाबिहार के उच्च न्यायालय सहित राज्य सरकार के तीन विभागों ने पांच सालों में बजट से तीन अरब चार करोड़ 48 लाख 53 हजार 907 रुपये अधिक खर्च किया. विधानमंडल के दोनों सदनों में वित्त विभाग द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार इन विभागों द्वारा बजट में दिये दो अरब 89 करोड़ 98 हजार रुपये […]

संवाददाता, पटनाबिहार के उच्च न्यायालय सहित राज्य सरकार के तीन विभागों ने पांच सालों में बजट से तीन अरब चार करोड़ 48 लाख 53 हजार 907 रुपये अधिक खर्च किया. विधानमंडल के दोनों सदनों में वित्त विभाग द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार इन विभागों द्वारा बजट में दिये दो अरब 89 करोड़ 98 हजार रुपये का प्रावधान किया गया था. विभाग ने आवंटित राशि से अधिक यानी पांच अरब 93 करोड़ 49 लाख 51 हजार 907 रुपये खर्च कर दिया. इसे पांच साल बाद विधानमंडल दल से पारित कराना पड़ा. वित्त विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार अधिकाई व्यय इस प्रकार है-वित्तीय वर्षविभागबजट उपबंधवास्तविक व्ययअधिकाई व्यय2004-05वन एवं पर्यावरण600000065453995453992005-06आपदा प्रबंधन1563295000450808297529447879752007-08वाणिज्यकर417067000427481216104142162008-09वाणिज्यकर46302500046679958037745802008-09बिहार का उच्च न्यायालय44071100052604273785331737कुल28900980005939519073044853907

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें