वह पिछले आठ सालों से यौनशोषण की शिकार हो रही है. इससे तंग आकर जब महिला थाने में शिकायत दर्ज कराने गयी, तो उससे थाने में पैसे की मांग की गयी. पैसे देने से इनकार करने पर केस दर्ज करने से मना कर दिया गया. यहां तक कि उसे मोबाइल में रिकॉर्डिग करने के नाम पर पिटाई की गयी. इससे तंग अब महिला आयोग की शरण में आयी हूं.
पीड़िता को न्याय मिल सके, इसके लिए एसएसपी से 20 तक पीड़िता के मामले की जांच रिपोर्ट मांगी गयी है. पीड़िता के मामले में आयोग स्तर से छानबीन की जा रही है. इसके लिए पीड़िता व उसके पिता को 20 अप्रैल को आयोग में बुलाया गया है. दोनों पक्षों से बातचीत की जायेगी.