संवाददाता, पटना मैडम आगे लूट हो गयी है. अपने गहने उतार दीजिए. ये पर्स और गहने हमको दीजिए हम संभाल लेंगे. यह झांसा था, जिसके चक्कर में आयी बुजुर्ग महिला ने गहने व पर्स ठग के हाथ में दे दिये और वह लेकर फरार हो गया. उसके भागने के बाद महिला को ठगी का एहसास हुआ और उसने शोेर मचाया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एसपी वर्मा रोड की रहने वाली बुजुर्ग महिला हरप्रित कौर किसी काम से घर से बाहर निकली थी. वह गले में सोने की चेन और कान में टप्स और अंगुलियों में अंगूठी पहने हुई थी. एनपी सेंटर के पास महिला को एक व्यक्ति ने रोका लिया और बात करने लगा. व्यक्ति ने कहा कि मैडम रूक जाइए आगे लूट हो गयी है. महिला डर गयी. व्यक्ति ने उसे झांसे में लिया और गहने उतार देने की बात कही. महिला जल्दी-जल्दी गहने उतार दी. इसके बाद उसने महिला से पर्स व गहने संभाल कर रखने के नाम पर ले लिया. व्यक्ति कुछ देर इधर-उधर देखा और फिर तेजी से भाग गया. उसके जाने के बाद महिला को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो गयी. महिला कोतवाली थाने पहुंची और आवेदन दिया है. महिला ने उसका हुलिया बताया है. पुलिस उसकी छानबीन कर रही है.
मैडम आगे लूट हो गयी है गहने उतार दीजिए, फिर लेकर हुआ फरार
संवाददाता, पटना मैडम आगे लूट हो गयी है. अपने गहने उतार दीजिए. ये पर्स और गहने हमको दीजिए हम संभाल लेंगे. यह झांसा था, जिसके चक्कर में आयी बुजुर्ग महिला ने गहने व पर्स ठग के हाथ में दे दिये और वह लेकर फरार हो गया. उसके भागने के बाद महिला को ठगी का एहसास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement