35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने खूब खाये तरबूज

मॉन्टेसरी स्कूल में वाटरमेलन इटिंग कंपीटीशन का आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ पटना मॉन्टेसरी स्कूल में गुरुवार को वाटरमेलन इटिंग कंपीटीशन का आयोजन किया गया. समर कैंप के दूसरे दिन बच्चों ने तरबूज का खूब मजा लिया. इस प्रतियोगिता में नर्सरी के करीब 50 बच्चों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को बताने की […]

मॉन्टेसरी स्कूल में वाटरमेलन इटिंग कंपीटीशन का आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ पटना मॉन्टेसरी स्कूल में गुरुवार को वाटरमेलन इटिंग कंपीटीशन का आयोजन किया गया. समर कैंप के दूसरे दिन बच्चों ने तरबूज का खूब मजा लिया. इस प्रतियोगिता में नर्सरी के करीब 50 बच्चों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को बताने की कोशिश की गयी कि गरमी के दिनों में तरबूज खाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. इन दिनों में हल्का भोजन का सेवन करना चाहिए. कोशिश करंे कि जितना हो सके फल का सेवन करें. उससे हमारा मन खुश रहेगा और हम तरोताजा महसूस करेंगे. इन दिनों हमारे शरीर में पानी की मात्रा कम होने लगती है, ऐसे में तरबूज, पपीता, नारंगी खाना चाहिए.इस कंपीटीशन में छोटे-छोटे बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं था. घर पर तो सब लोग तरबूज खाते हैं, पर ग्रुप में तरबूज खाना उन्हें काफी अच्छा लगा. श्रेया, अंकित, मुस्कान, अरिवा खान, आयुषी आदि बच्चों ने काफी मस्ती की. इस मौके पर स्कूल के सचिव सूरज सिन्हा का कहना है कि समर कैंप के दौरान और भी बहुत सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जैसे आइसक्रीम एंड मैंगो इटिंग, स्वीमिंग, रेन डांस आदि. कैंप के आखिरी दिन विजेता का नाम घोषित किया जायेगा एवं उन्हें सर्टिफिकेट दिया जायेगा. ऐसे कार्यक्रम का मुख्य उद्येश्य होता है कि बच्चों का ऑल राउंड डेवलपमेंट हो सके.इस कार्यक्रम के दौरान डॉयरेक्टर जेहरा अहमद, सचिव सूरज सिन्हा एवं शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें