नामजद राइस मिल संचालक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कर रही छापेमारी मांझी (सारण) . प्रखंड के मांझी पश्चिमी पैक्ट के राइस मिल के मालिक के खिलाफ गुरुवार की देर संध्या 20,45,263 (20 लाख, 45 हजार, दो सौ तिरसठ) रुपये मूल्य के चावल का घोटाला करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. एसएफसी के जिला प्रबंधक देवेंद्र नाथ सिंह के आवेदन पर राइस मिल के संचालक तथा दुर्गापुर निवासी प्रमोद कुमार सिंह के खिलाफ 544.50 क्विंटल चावल गबन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. जिला प्रबंधक ने बताया कि वर्ष 2012-13 में पैक्स का धान लेकर चावल देने का इकरार राइस मिल संचालक के साथ किया गया था. करीब दो वर्ष बाद भी राइस मिल संचालक द्वारा धान लेने के बाद चावल नहीं लौटाया गया है. इस बाबत कई बार राइस मिल संचालक को नोटिस भी भेजा गया था, लेकिन सरकारी आदेशों की अवहेलना राइस मिल संचालक द्वारा की गयी और 544.50 क्विंटल चावल का गबन कर लिया गया. जिसकी कीमत 20 लाख 45 हजार 263 रुपये के करीब है. प्रभारी थानाध्यक्ष श्री राम राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. तथा इसकी जांच की जा रही है. इस मामले में नामजद किये गये राइस मिल संचालक को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
राइस मिल संचालक के खिलाफ 20 लाख के गबन का मामला दर्ज (मांझी, सारण)
नामजद राइस मिल संचालक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कर रही छापेमारी मांझी (सारण) . प्रखंड के मांझी पश्चिमी पैक्ट के राइस मिल के मालिक के खिलाफ गुरुवार की देर संध्या 20,45,263 (20 लाख, 45 हजार, दो सौ तिरसठ) रुपये मूल्य के चावल का घोटाला करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. एसएफसी के जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement