पटना: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से प्रदेश भाजपा के नेताओं की दिन भर मुलाकात होती रही. मिलनेवालों वर्तमान एमएलए, एमपी से लेकर टिकट के दावेदार शामिल थे. शाह से मिलने का दौर 10 बजे से ही शुरू हो गया. 11 बजे तक नेताओं और टिकट चाहनेवालों की भीड़ बढ़ गयी.
भीड़ को देखते हुए सुरक्षाकर्मी ने मिलनेवालों पर रोक लगा दी. पत्रकारों को भी गेस्ट हाउस के अंदर प्रवेश पर रोक लगा दी गयी. चुने हुए नेताओं को ही अंदर प्रवेश की अनुमति थी. इसके बावजूद प्रदेश भाजपा के नेताओं को मिलने का दौर जारी रहा. गेस्ट हाउस में मिलनेवालों के प्रबंधन का काम प्रदेश भाजपा के महामंत्री सुधीर कुमार शर्मा संभाल रहे थे.
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जदयू मांझी गुट के नीतीश मिश्र 1.10 बजे अमित शाह से मिलने स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचे. 50 मिनट के बाद गेस्ट हाउस से बाहर निकलने पर उन्होंने अमित शाह से मिलने का इनकार किया. उन्होंने कहा कि वे अपने मित्र और पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटु से मिलने आये थे. विधायक पिंटु को भी विधानसभा साथ जाना था, इसलिए ही वे स्टेट गेस्ट हाउस आये.
शाह से मिलनेवालों में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा में विरोधी दल के नेता नंद किशोर यादव, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, गिरिराज सिंह, राम कृपाल यादव, सांसद डॉ सीपी ठाकुर, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, नित्यानंद राय, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, उषा विद्यार्थी, पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटु, सुरेश शर्मा, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह, एमएलसी संजय मयूख, लाल बाबू प्रसाद, रामेश्वर चौरसिया, प्रो सूरज नंदन कुशवाहा, गंगा प्रसाद, नितिन नवीन, सुरेश रुंगटा, विवेक ठाकुर सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता शाह से मिलने पहुंचे. वे 3.35 बजे पटना हवाई अड्डा के लिए रवाना हुए.
प्रदेश के बड़े नेताओं को भी मिलने के लिए करना पड़ा इंतजार राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने के लिए प्रदेश के बड़े नेताओं को भी इंतजार करना पड़ा. लगभग 45 मिनट के बाद गेस्ट हाउस के निचले कमरा में शाह के आने के बाद नेताओं की मुलाकात हुई. नेताओं के साथ मुलाकात के बाद ही टिकट चाहने वालों नेताओं के झुंड से वे मिले.
इनमें राज्य के अधिकांश जिलों से टिकट चाहने वाले नेता शामिल थे. टिकट चाहने वाले नेता शाह से अपनी दावेदारी का तर्क देते हुए क्षेत्र में मतदाताओं की गणित भी बताते थे. नवादा के एक टिकट चाहने वाले नेता ने शाह से कहा कि पार्टी सभी 243 सीट पर चुनाव लड़े और पार्टी के कार्यकर्ता को टिकट में अहमियत दे. एक टिकट चाहने वाले नेता ने रोहतास में पिछली बार मिले मत का ब्योरा देते हुए कहा कि वे ही वहां से चुनाव जीत सकते हैं. भाजपा के पुराने कार्यकर्ता ने शाह से कहा कि उसने 30 साल से पार्टी के कार्यकर्ता और विभिन्न मोरचों के लिए काम किया है. उन्हें अब तक कोई अहमियत नहीं मिली है. इस चुनाव में मुझ पर ध्यान दिया जाये. इस प्रकार शाह लगातार 50 मिनट तक टिकटार्थियों से मिलते रहे.
डॉ सीपी ठाकुर के घर का बना भोजन किया शाह ने
अमित शाह के लिए भोजन का इंतजाम डॉ सीपी ठाकुर के घर से हुआ. उनके लिए डॉ ठाकुर ने लजीज व्यंजन तैयार करवाये थे. मिलने का कार्य पूरा होने के बाद प्रदेश नेताओं के साथ शाह ने भोजन किया. भोजन में शाही पनीर, पालक मटर की सब्जी, आलू सीक, जीरा फ्राइ चावल, कद्दू की सब्जी, दाल, करी, पापड़, धनिया और आम की चटनी, मिर्चा फ्राइ, दही, आइसक्रीम संदेश शामिल था. शाह के साथ जिन नेताओं ने भोजन किया, उनमें सुशील कुमार मोदी, मंगल पांडेय, डॉ सीपी ठाकुर, नंद किशोर यादव, सत्येंद्र कुशवाहा, रामेश्वर चौरसिया, प्रेम रंजन पटेल, नितिन नवीन, विवेक ठाकुर, संजय मयूख आदि शामिल थे.