Advertisement
20 दिनों तक कहां रही छात्रा, नहीं चला पता
पटना: डीएवी बीएसइबी स्कूल की छात्रा की बरामदगी के बाद पुलिस अब तक यह पता नहीं लगा सकी है कि 20 दिनों तक वह कहां रही, उसे किसने कैद कर रखा था.छात्राके बयान के मुताबिक उसके साथ दो अज्ञात लोगों ने रेप किया था. छात्र की मदद से पुलिस ने स्केच तो बनवाया था, पर […]
पटना: डीएवी बीएसइबी स्कूल की छात्रा की बरामदगी के बाद पुलिस अब तक यह पता नहीं लगा सकी है कि 20 दिनों तक वह कहां रही, उसे किसने कैद कर रखा था.छात्राके बयान के मुताबिक उसके साथ दो अज्ञात लोगों ने रेप किया था. छात्र की मदद से पुलिस ने स्केच तो बनवाया था, पर उसके आधार पर आरोपितों को चिह्न्ति नहीं किया जा सका है. पुलिस का अनुसंधान पूरे 28 दिनों के बाद भी बेनतीजा है.
गौरतलब है कि डीएवी बीएसइबी की छात्रा को पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर 19 मार्च की रात बरामद किया गया था. बरामदगी के बाद छात्रा ने पुलिस के सामने और अदालत में जो बयान दिया था, उसका पुलिस अब तक सत्यापन नहीं कर सकी है. छात्रा ने एक अर्धनिर्मित मकान में छुपाने और नशीला पदार्थ खिला कर रेप किये दिये जाने का आरोप लगाया था. उसने दो अज्ञात लोगों द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कही थी. पुलिस ने छात्रा को साथ लेकर घटना स्थल के सत्यापन का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस सफल नहीं हो सकी.
किसी प्रकार का क्लू नहीं मिल पाने से अंदरखाने छात्र के बयान को लेकर सवाल उठने लगे थे. उधर छात्रा की तबीयत खराब होने से सिलसिलेवार सत्यापन प्रक्रिया नहीं हो सकी. लेकिन सवाल यह है कि अगर छात्रा को कैद करने व उसके साथ रेप करने की बात गलत है, तो सही क्या है? पुलिस उसके बयान के खिलाफ कोई सबूत नहीं दे सकी है. सवाल एक बार फिर अनुत्तरित है कि आखिर वह 20 दिनों तक कहां रही. पुलिस इसका पता नहीं लगा सकी. यहां बता दें कि 28 फरवरी को छात्रा डीएवी परिसर से लापता हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement