27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली में मिला लूटा गया आइफोन

पटना: पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर स्थित डॉक्टर्स कॉलोनी निवासी कोयला व्यवसायी शशि अग्रवाल के ‘खुशबू विला’ में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने लूटे गये आइ फोन को बरामद कर लिया है. यह फोन वैशाली के एक व्यक्ति के पास मिला है. उसने पूछताछ में घटना में शामिल होने से इनकार […]

पटना: पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर स्थित डॉक्टर्स कॉलोनी निवासी कोयला व्यवसायी शशि अग्रवाल के ‘खुशबू विला’ में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने लूटे गये आइ फोन को बरामद कर लिया है. यह फोन वैशाली के एक व्यक्ति के पास मिला है. उसने पूछताछ में घटना में शामिल होने से इनकार किया है. उसने बताया कि लूटा गया यह फोन उसे सड़क पर गिरा मिला था. तब से उसे उपयोग कर रहा है. हालांकि पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है.
सूत्रों के अनुसार पुलिस घटना के बाद से ही लगातार अपराधियों के पीछे लगी थी. अपराधी कोयला व्यवसायी के आवास से दो मंहगे फोन (एक आइफोन व दूसरा एचटीसी कंपनी का मोबाइल) अपने साथ ले गये थे. पुलिस फोन के माध्यम से ही अपराधियों की खोजबीन कर रही थी. इसी बीच पुलिस टीम को मोबाइल का लोकेशन वैशाली का मिला और फिर एक टीम वहां के लिए सोमवार की रात रवाना हो गयी. मंगलवार की दिन भर की अथक मेहनत के बाद शाम को उसे ढूंढ़ निकाला गया. फिर देर रात पुलिस उस व्यक्ति को पकड़ कर पटना ले आया. डकैती में शामिल होने के मामले में फिलहाल उसकी संलिप्तता की जांच की जा रही है.
26 फरवरी को हुई थी घटना
कोयला व्यवसायी शशि अग्रवाल के ‘खुशबू विला’ में 26 फरवरी की अहले सुबह पिस्तौल, चाकू व रॉड से लैस आठ से दस की संख्या में रहे अपराधी घुस गये. अपराधियों ने शशि अग्रवाल, उनकी पत्नी खुशबू अग्रवाल व बेटे प्रियांशु (17) समेत तीन कर्मी अमन उर्फ बिरजू (सीतामढ़ी), भूपेंद्र मंडल (भागलपुर) व टुनटुन (सीतामढ़ी) को बंधक बना लिया था. प्रियांशु को जान मारने की धमकी देकर अपराधियों ने अलमारी की चाबी ले ली थी. इसके बाद अपराधियों ने दो बेडरूम को खंगाला और अलमारी में रखे करीब 50 लाख के गहने, 75 हजार नकद, दो महंगे मोबाइल व एक लैपटॉप ले गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें