35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारी व प्रबंधन मिलकर कर रहे बेहतर कार्य: सीएमडी

संवाददाता,पटना : बिहार-झारखंड राज्य विद्युत परिषद फिल्ड कामगार यूनियन ने बुधवार को मंडपम हॉल में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी प्रत्यय अमृत ने कहा कि कर्मचारी व प्रबंधन मिल कर ही बेहतर कार्य कर सकते हैं,जिसका परिणाम सामने है. आगे भी हम व आप मिल कर काम […]

संवाददाता,पटना : बिहार-झारखंड राज्य विद्युत परिषद फिल्ड कामगार यूनियन ने बुधवार को मंडपम हॉल में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी प्रत्यय अमृत ने कहा कि कर्मचारी व प्रबंधन मिल कर ही बेहतर कार्य कर सकते हैं,जिसका परिणाम सामने है. आगे भी हम व आप मिल कर काम करेंगे. उन्होंने कर्मचारियों को आह्वान करते हुए कहा कि मांगों की सूची लंबी है,लेकिन धीरे-धीरे समस्या का निदान किया जा रहा है. एजेंसी के माध्यम से कंपनी में काम कर रहे डाटा ऑपरेटर व मीटर रीडर की समस्या की भी जानकारी है. मानव बल की समस्या के निदान के लिए भी रास्ता निकाल रहे हैं और शीघ्र ही शुभ समाचार मिलेगा. यूनियन के महामंत्री अमरेंद्र मिश्र ने कहा कि हमने अपनी मांगों को लेकर लंबी लड़ाई लड़ी है और प्रबंधन ने हमारी मांगों को पूरा भी किया है. सम्मानित सदस्यों को जेनरेशन के एमडी मनीष कुमार, नॉर्थ बिहार पावर कंपनी के एमडी बाला मुरगन डी और साउथ बिहार पावर कंपनी के एमडी आर लक्ष्मणन ने पुरस्कृत किया. समारोह में यूनियन के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें