— राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पीएमसीएच अलर्टसंवाददाता,पटना राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 17 व 18 अप्रैल को बिहार दौरे पर रहेंगे. इसको लेकर बुधवार की दोपहर सचिवालय,पीएमसीएच व देर शाम राज्यपाल भवन में बैठक हुई, जिसमें पीएमसीएच अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह, डॉ आरके सिंह व पटना सिविल सर्जन डॉ केके मिश्रा मौजूद थे. बैठक में पीएमसीएच प्रशासन को अलर्ट कर दिया हैं और कहा गया है कि अस्पताल की पूरी व्यवस्था और डॉक्टरों का रोस्टर तैयार कर उसकी एक कॉपी डीएम को दें. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव है और इस कारण से ब्लड बैंक को प्रोटोकॉल के तहत ब्लड सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा ओटी नंबर दो को भी सील कर दिया गया है और उसमें 164 तरह की दवाइयां रखी गयी हैं. सचिवालय में स्वास्थ्य सचिव आनंद किशोर की अध्यक्षता में हुई बैठक में पीएमसीएच प्रशासन से अस्पताल में किये गये इंतजाम का पूरा ब्योरा लिया गया, जिसमें दवाओं का लिस्ट भी शामिल था. सचिव ने आइजीआइसी के निदेशक डॉ हरेंद्र कुमार को भी अस्पताल को आपातकाल के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है. दूसरी ओर देर शाम राज्यपाल भवन में हुई बैठक में प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने सिविल सर्जन डॉ केके मिश्रा से तैयारियों का ब्योरा लिया.
BREAKING NEWS
ए पॉजिटिव ब्लड सुरक्षित रखने का निर्देश, ओटी नंबर दो सील
— राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पीएमसीएच अलर्टसंवाददाता,पटना राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 17 व 18 अप्रैल को बिहार दौरे पर रहेंगे. इसको लेकर बुधवार की दोपहर सचिवालय,पीएमसीएच व देर शाम राज्यपाल भवन में बैठक हुई, जिसमें पीएमसीएच अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह, डॉ आरके सिंह व पटना सिविल सर्जन डॉ केके मिश्रा मौजूद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement