लाइफ रिपोर्टर@पटनापूरे देश भर में अपने लजीज व्यंजनों और अपने कुछ खास प्रोडक्ट के लिए फेमस रेस्तरां सागर रत्न का चेन अब पटना पहुंच चुका है. पटना में डुमरांव पैलेस में इसके एक रेस्तरां का उद्घाटन बुधवार को हुआ. दक्षिण भारतीय व्यंजनों के पूरे भारत में फेमस यह रेस्तरां पटना में भी अपने टेस्ट को बरकरार रखेगी. हालांकि इसके मेन्यू में रेट काफी कम होगी. यह बातें वाइस प्रेसिडेंट ओपरेशंस प्रदीप गुहा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा. उन्होंने बताया कि सागर रत्न की 90 से ज्यादा शाखाएं पूरे हिंदुस्तान में हैं. बिहार की राजधानी पटना में यह पूर्वी हिंदुस्तान का इंट्री प्वाइंट है. चार फिट का डोसा होगा बेहतरइस रेस्तरां की खासियत डोसा है. रेस्तरां में लोगों के लिए कई तरह के व्यंजन मौजूद हैं. इस कंपनी के अन्य रेस्तरां में आनेवालों में फैमिली ज्यादातर चार फिट के डोसा का ऑर्डर करते हैं. इसकी चार फिट की डोसा काफी फेमस है. युवा कलाकारों के लिए होगी गैलरीइस रेस्तरां के वाइस प्रेसिडेंट प्रदीप गुहा ने बताया कि यहां पर हम अपने गैलरी में युवा कलाकारों के लिए आर्ट गैलरी दे रहे हैं. जो भी कला के शौकीन यहां आयेंगे, वे कलाकारों की कला को खरीद सकेंगे. यहां प्राइस टैग के साथ युवाओं के कला का डिस्प्ले होगा.
चार फिट का डोसा खाना है तो जायें सागर रत्न
लाइफ रिपोर्टर@पटनापूरे देश भर में अपने लजीज व्यंजनों और अपने कुछ खास प्रोडक्ट के लिए फेमस रेस्तरां सागर रत्न का चेन अब पटना पहुंच चुका है. पटना में डुमरांव पैलेस में इसके एक रेस्तरां का उद्घाटन बुधवार को हुआ. दक्षिण भारतीय व्यंजनों के पूरे भारत में फेमस यह रेस्तरां पटना में भी अपने टेस्ट को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement