किसानों के आत्महत्या पर भाजपा का नहीं पसीजता दिलसंवाददाता.पटनाजदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा की स्थिति चलनी दुसे सूप को, की उसमें बहत्तर छेद जैसी हो गयी है. सुशील कुमार मोदी कहते है ं कि एक म्यान में जनता परिवार के सभी नेता नहीं रह सकते हैं, तो वे पहले अपने म्यान को देख लें, किस प्रकार कार्यकर्ता रैली में इनकी फूट सामने आ गयी. सुशील मोदी, नंदकिशोर यादव, रविशंकर प्रसाद, शत्रुघ्न सिन्हा, अश्विनी चौबे, सीपी ठाकुर, गिरिराज सिंह, प्रेम कुमार, शाहनवाज हुसैन जैसे सरीखे नेता एक म्यान में कैसे आयेंगे. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी इन सभी नेताओं को ठिकाने लगाने में लगे हुए हंै. शत्रुघ्न सिन्हा और अश्विनी चौबे को रैली के मंच तक आने नहीं दिया. सुशील मोदी किसानों के हित की बात करते हैं और नैतिकता बात करते है. छत्तीसगढ़ में जिस तरह से शहीद जवानों के कफन और दफन करने के लिए पैसे मांगे जाते हैं, ऐसी सरकार को चुल्लू भर पानी डूब मरना चाहिए. श्री सिंह ने कहा कि गुजरात में गत चार वर्षों में 95 किसानों ने आत्महत्या की है. राज्य में वर्ष 2010 में फसल नष्ट होने एवं अन्य कारणों से कुल सात किसानों ने आत्महत्या की. वर्ष 2011 में 12 किसानों ने आत्महत्या की. वर्ष 2012 में 31 किसानों ने आत्महत्या की. वर्ष 2013 में 33, 2014 से अब तक 12 तथा कुल 95 किसानों ने आत्महत्या की है. इनमें कर्ज बढ़ने से 8 किसानों की आत्महत्या भी शामिल र्हं. सुशील मोदी बताएं कि जो किसान मर चुके हैं, उनके लिए केंद्र सरकार के पास क्या प्लान है.
BREAKING NEWS
भाजपा की फूट सामने आयी : संजय सिंह
किसानों के आत्महत्या पर भाजपा का नहीं पसीजता दिलसंवाददाता.पटनाजदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा की स्थिति चलनी दुसे सूप को, की उसमें बहत्तर छेद जैसी हो गयी है. सुशील कुमार मोदी कहते है ं कि एक म्यान में जनता परिवार के सभी नेता नहीं रह सकते हैं, तो वे पहले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement