संवाददाता, पटनापिछले साल एमवीआइ के तबादला का आदेश निरस्त होने के बाद प्रशासनिक दृष्टिकोण से 18 एमवीआइ का विभाग ने तबादला किया है. तबादला संबंधी आदेश पर विभागीय मंत्री की मंजूरी मिल गयी है. परिवहन विभाग ने 26 जून 2014 को 18 एमवीआइ का तबादला किया था. लेकिन तबादला आदेश को चौथे दिन निरस्त करना पड़ा था. सूत्र के अनुसार तबादले को लेकर विभागीय मंत्री की अनुमति नहीं मिली थी. उस दिन से मामला ठंडे बस्ते में चला गया था. एक साल बाद विभाग ने फिर से 18 एमवीआइ का तबादला किया है. इस बार किये गये तबादले में विभागीय मंत्री की अनुमति मिल गयी है. इसमें उपेंद्र राव को मधेपुरा से मोतिहारी, दिव्य प्रकाश को सीवान से गोपालगंज, कौशल किशोर त्रिपाठी को औरंगाबाद से कटिहार, विनोद कुमार सिंह को नवादा से नालंदा, संजीव कुमार सिंह को मुंगेर से खगडि़या किया गया है. सहरसा में तैनात सुजीत कुमार को नवादा, संजय कुमार को मधुबनी से मुंगेर,राकेश रंजन को सीतामढ़ी से कैमूर, अनूप कुमार सिंह को जहानाबाद से वैशाली, अरुण कुमार को नालंदा से बेतिया, सुनील कुमार सिंह को लखीसराय से मधुबनी, राकेश कुमार को बेतिया से सीवान, कुमार विवेक को कटिहार से किशनगंज, रंजीत कुमार को किशनगंज से औरंगाबाद, निशांत कुमार को गोपालगंज से मधेपुरा, अर्चना कुमारी को वैशाली से जहानाबाद, विनोद कुमार को बांका से भोजपुर(अतिरिक्त प्रभार अरवल) व सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी को खगडि़या से बांका किया गया है. सभी एमवीआइ को 15 अप्रैल तक नये पदस्थापित जिला में योगदान करना है. अन्यथा 22 अप्रैल से वे स्वत:विरमित समझे जायेंगे.
परिवहन विभाग ने 18 एमवीआइ का किया तबादला
संवाददाता, पटनापिछले साल एमवीआइ के तबादला का आदेश निरस्त होने के बाद प्रशासनिक दृष्टिकोण से 18 एमवीआइ का विभाग ने तबादला किया है. तबादला संबंधी आदेश पर विभागीय मंत्री की मंजूरी मिल गयी है. परिवहन विभाग ने 26 जून 2014 को 18 एमवीआइ का तबादला किया था. लेकिन तबादला आदेश को चौथे दिन निरस्त करना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement