संवाददाता, पटना गांधी मैदान में रविवार को हुई भाजपा की रैली को लेकर गांधी मैदान व उसके आसपास के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. गांधी मैदान के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों की तैनाती थी. खुद जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह व एसएसपी जितेंद्र राणा दल-बल के साथ पैदल ही गांधी मैदान के चारों ओर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग कर रहे थे. बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में बम विस्फोट की हुई घटना के बाद पुलिस रैली की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क थी. इतना ही नहीं, हर चौक-चौराहे पर मंगलवार की रात से पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी थी. पटना पुलिस के साथ ही एसटीएफ, बीएमपी, सीआरपीएफ की टीमें भी तैनात थीं. सादे वेश में भी पुलिसकर्मियों को लगाया गया था. डॉग स्क्वॉयड व फायर ब्रिगेड की टीमें भी मौजूद थीं. केवल गांधी मैदान और उसके आसपास के इलाके में दो हजार पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी थी.सीसीटीवी से गांधी मैदान की निगरानी गांधी मैदान के अंदर सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी गयी. रैली की सुरक्षा को लेकर गांधी मैदान और उसके आसपास के इलाकों में एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे, ताकि नजर रखी जा सके. इसके साथ ही एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया था, जहां पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती निगरानी रखने के लिए की गयी थी. सोमवार की रात से ही नियंत्रण कक्ष में तैनात पदाधिकारी सीसीटीवी कैमरे से स्थिति पर नजर रख रहे थे. इसके साथ ही ड्यूटी में लगे पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे थे.
गांधी मैदान : चप्पे-चप्पे पर थी पुलिस
संवाददाता, पटना गांधी मैदान में रविवार को हुई भाजपा की रैली को लेकर गांधी मैदान व उसके आसपास के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. गांधी मैदान के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों की तैनाती थी. खुद जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह व एसएसपी जितेंद्र राणा दल-बल के साथ पैदल ही गांधी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement