वे मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात थे. खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इंस्पेक्टर को कुचल कर भाग रहे टैंकर को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. टैंकर ड्राइवर लोगों की भीड़ से बचने के लिए सीट के नीचे छुप गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थाना पहुंचे परिजनों के मुताबिक पुलिस इंस्पेक्टर तारिक बिन अहमद की पत्नी रूबी बानो अपने बच्चों के साथ भोजपुर के पैतृक गांव गडहनी में एक शादी में गया हुआ था. सोमवार की रात्रि दस बजे से उनकी ड्यूटी सीएम आवास में थी.
Advertisement
इंस्पेक्टर को टैंकर ने कुचला, मौत
फुलवारीशरीफ: फुलवारीशरीफ-पटना मुख्य मार्ग पर सोमवार की देर रात्रि एक तेज रफ्तार टैंकर ने मोटरसाइकिल सवार पुलिस इंस्पेक्टर को कुचल दिया. महावीर कैंसर संस्थान के पास हुई इस दुर्घटना में इंस्पेक्टर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जिसकी शिनाख्त 1994 बैच के पुलिस इंस्पेक्टर मो तारिक बिन अहमद के रूप में हुई. वे मुख्यमंत्री […]
फुलवारीशरीफ: फुलवारीशरीफ-पटना मुख्य मार्ग पर सोमवार की देर रात्रि एक तेज रफ्तार टैंकर ने मोटरसाइकिल सवार पुलिस इंस्पेक्टर को कुचल दिया. महावीर कैंसर संस्थान के पास हुई इस दुर्घटना में इंस्पेक्टर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जिसकी शिनाख्त 1994 बैच के पुलिस इंस्पेक्टर मो तारिक बिन अहमद के रूप में हुई.
ड्यूटी से पहले हारून नगर सेक्टर टू स्थित अपने आवास से वे अपने भाई के आवास मिल्लत कॉलोनी में रात्रि का खाना खाने जा रहे थे. तभी महावीर कैंसर संस्थान के पास बेलगाम टैंकर ने उन्हें कुचल दिया. शव की शिनाख्त के समय उनकी पॉकेट से आइकार्ड, सर्विस रिवाल्वर व गोलियां भी बरामद हुई. डीएसपी शेख अलाउद्दीन ने बताया की तारिक बीन अहमद अपने कुशल व्यवहार से सबके चहेते थे.
शादी समारोह में शामिल होने गये थे गांव
मृतक पुलिस इंस्पेक्टर तारिक अहमद के पिता शेख अहमद ने बताया की पूरा परिवार भोजपुर के पैतृक गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गया हुआ था. दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही उनके परिजन सगे संबंधी व मित्र फुलवारीशरीफ थाना पहुंचे. थाने में पुलिस जीप में पड़े शव को देखते ही पिता शेख अहमद समेत अन्य परिजन रोने-बिलखने लगे. थाना में बड़ी संख्या में उनके बैच के पुलिस अधिकारी व सीएम आवास से पुलिस अधिकारी भी थाना पहुंच रोते बिलखते परिजनों को सांत्वना देने में जुटे रहे. मृतक पुलिस इंस्पेक्टर तारिक बीन अहमद अपने पीछे दो बेटी व पुत्र, पत्नी, पिता समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गये है. देर रात्रि उनका शव पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया. परिजनों के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को पैतृक गांव भोजपुर के गड़हनी में किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement