संवाददाता, पटनाअजमेर में होने वाले प्रसिद्ध उर्स के लिए रेलवे चार उर्स स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है. इसमें बरौनी-अजमेर उर्स स्पेशल, अजमेर-छपरा उर्स स्पेशल, अजमेर-न्यू जलपाईगुड़ी उर्स स्पेशल और अजमेर-हावड़ा स्पेशल शामिल हैं. इसका संचालन 22 अप्रैल से शुरू होगा. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि ख्वाजा साहब के सलाना उर्स पर जायरीन की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल हर साल स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है. इस बार चार ट्रेनें चलायी जा रही हैं. कब और कहां से चलेंगी ट्रेन – 05258 अजमेर-बरौनी उर्स स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल को बरौनी से सुबह 7.10 बजे रवाना होगी. 23 अप्रैल की शाम 7.30 बजे अजमेर पहुंचेगी. वहीं 05286 अमजेर बरौनी उर्स स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से सुबह 5.25 बजे रवाना होगी. – 05711 अमजेर-न्यू जलपाईगुड़ी उर्स स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी से अजमेर के बीच 16 से 23 अप्रैल को दो ट्रिप चलेगी. अजमेर- छपरा उर्स स्पेशल अजमेर-छपरा के बीच उर्स स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल और अजमेर से 28 अप्रैल को रवाना होगी. – 03137 अजमेर-हावड़ा उर्स स्पेशल 22 अप्रैल को हावड़ा से चलेगी. वापस में यह ट्रेन 03138 बन कर 25 अप्रैल को हावड़ा जायेगी. धनबाद व बरका काना होते हुए निर्धारित स्टेशन पर पहुंचेगी. – 05103 छपरा-अजमेर स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल को छपरा से खुल कर गोरखपुर, लखनऊ होते हुए अजमेर जायेगी. वहीं वापस में ट्रेन 28 अप्रैल को 05104 बन कर अजमेर से खुलेगी और छपरा आयेगी. 29 अप्रैल तक इस ट्रेन का संचालन किया जायेगा.
BREAKING NEWS
अजमेर के लिए चार ट्रेनें चलेंगी 22 से
संवाददाता, पटनाअजमेर में होने वाले प्रसिद्ध उर्स के लिए रेलवे चार उर्स स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है. इसमें बरौनी-अजमेर उर्स स्पेशल, अजमेर-छपरा उर्स स्पेशल, अजमेर-न्यू जलपाईगुड़ी उर्स स्पेशल और अजमेर-हावड़ा स्पेशल शामिल हैं. इसका संचालन 22 अप्रैल से शुरू होगा. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement