27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कही बंद न हो जाएं प्लेटफॉर्म टिकट, घट रही डिमांड

– पटना जंकशन पर रोजाना 80 टिकट बिक रहे कम- प्लेटफॉर्म टिकट आकड़े में सच्चाई आयी सामनेसंवाददाता, पटनारेलवे बोर्ड ने प्लेटफॉर्म टिकट का रेट बढ़ा कर यात्रियों को मुसीबत में डाल दिया है. लेकिन, यात्रियों ने भी इसका हल निकाल लिया है. प्लेटफॉर्म टिकट से सस्ता जंकशन से सटे छोटे स्टेशनों के टिकट हैं. यात्री […]

– पटना जंकशन पर रोजाना 80 टिकट बिक रहे कम- प्लेटफॉर्म टिकट आकड़े में सच्चाई आयी सामनेसंवाददाता, पटनारेलवे बोर्ड ने प्लेटफॉर्म टिकट का रेट बढ़ा कर यात्रियों को मुसीबत में डाल दिया है. लेकिन, यात्रियों ने भी इसका हल निकाल लिया है. प्लेटफॉर्म टिकट से सस्ता जंकशन से सटे छोटे स्टेशनों के टिकट हैं. यात्री प्लेटफॉर्म टिकट के बदले छोटे स्टेशनों के टिकट लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हाल ही में मिले आंकड़ों के अनुसार पटना जंकशन सहित जोन के अधिकांश स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री दर में गिरावट आयी है. अगर यही आंकड़ा रहा, तो आनेवाले दिनों में प्लेटफॉर्म टिकट कही बंद न हो जाये. आंकड़े के मुताबिक प्रतिदिन 80 से 100 प्लेटफॉर्म टिकट कम बिक रहे हैं, जबकि फुलवारीशरीफ व पटना सिटी स्टेशनों के रोजाना 30 से 40 की संख्या में अधिक बिक रहे हैं.फुलवारीशरीफ व पटना सिटी की बढ़ी डिमांडपटना जंकशन से सटे 12 किमी के रेलवे स्टेशनों की टिकट ज्यादा बिक रही हैं. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक एक अप्रैल के बाद पटना सिटी के लिए सवारी गाड़ी की टिकट रोजाना 740 के आसपास, तो फुलवारीशरीफ स्टेशन की टिकट करीब 600 के आसपास बिक रही हैं, जबकि एक अप्रैल से पहले दोनों स्टेशनों की टिकट बिक्री महज 550 के आसपास थी. यात्री की माने तो पांच रुपये में इन स्टेशनों का टिकट मिल जाता है. जो कि 24 घंटे तक मान्य होते हैं.ऐसे घटी बिक्री7 अप्रैल : 18988 अप्रैल : 17239 अप्रैल : 167010 अप्रैल : 158311 अप्रैल : 1422 12 अप्रैल : 1387

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें