27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाड़ फूंक के बहाने महिला से दुष्कर्म

आरोपित भगत फरार, मेडिकल जांच के लिए भेजी गयी पीडि़ता भगतई की आड़ में गर्भवती महिला से दुष्कर्म कियाबहेड़ी (दरभंगा). भगतई की आड़ में गर्भवती महिला से दुष्कर्म के आरोप में समधपुरा गांव के पवन दास पर पुलिस ने रविवार को भादवि की घारा 373, 341,323, 504 के तहत कांड संख्या 78 /15 दर्ज कर […]

आरोपित भगत फरार, मेडिकल जांच के लिए भेजी गयी पीडि़ता भगतई की आड़ में गर्भवती महिला से दुष्कर्म कियाबहेड़ी (दरभंगा). भगतई की आड़ में गर्भवती महिला से दुष्कर्म के आरोप में समधपुरा गांव के पवन दास पर पुलिस ने रविवार को भादवि की घारा 373, 341,323, 504 के तहत कांड संख्या 78 /15 दर्ज कर महिला को मेडिकल जांच के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. पति की प्रताड़ना से तंग आकर वह महिला अपने मायके में ही रह रही थी. भगत ने उसके सभी दुखों को दूर करने के लिए कल शाम सुनसान जगह पर बने अपने गहवर में बुलाया, जहां मां के साथ वह महिला भी पहुंची. भगत ने किसी बहाने उसकी मां को गहवर से टरका दिया. बाद में महिला के साथ दुष्कर्म किया. इसको लेकर गांव में देर रात पंचायती हुई. नतीजा कुछ नहीं निकला, तो पीडि़ता ने थाना पहुंच कर भगत के खिलाफ कांड अंकित कराया. भगत श्री सदा फरार है, जिसे गिरफ्तार करने की पुलिस कोशिश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें