धंसना गिरने से महिला मरीचेरियाबरियारपुर. थाना क्षेत्र के करोड़ गांव में धंसना गिरने से रामदेव पासवान की 45 वर्षीया पत्नी अलखमन देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बलराम पासवान की 12 वर्षीया पुत्री सरिता कुमारी गंभीर रू प से घायल हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त महिला एवं किशोरी घरेलू कार्य के लिए मिट्टी लाने गांव के यमुना चौर स्थित बड़की गाछी गयी हुई थीं. मिट्टी खोद कर निकालने के क्रम में अचानक मिट्टी गिर गयी, जिसमें मौके पर ही उक्त महिला ने दम तोड़ दिया. मिट्टी के नीचे दब जाने से सरिता कुमारी गंभीर रू प से जख्मी हो गयी. जैसे ही धंसना गिरने और उसके नीचे महिलाओं के दबे होने की खबर लोगों को मिली, बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने मिट्टी के नीचे दबी महिला और किशोरी को बाहर निकाला. स्वास्थ्य प्रबंधक को एंबुलेंसकर्मी ने पीट कर जख्मी कियाखोदाबंदपुर. पीएचसी, खोदाबंदपुर के स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ पीएचसी में संचालित एंबुलेंसकर्मी ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर पुलिस पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी. उन्होंने आवेदन में जिक्र किया है कि पीएचसी में संचालित एंबुलेंस 102 के कर्मी अक्सर ड्यूटी से गायब रहते थे. 10 अप्रैल को पीएचसी स्थित कार्यालय में बैठ कर वे सरकारी कार्य निबटा रहे थे. अचानक एक एंबुलेंसकर्मी ने वहां पहुंच कर स्वास्थ्य प्रबंधक से उपस्थिति बनाने के लिए पंजी मांगी. इसके बाद वह मारपीट व गाली-गलौज करने लगा.
BREAKING NEWS
बेगूसराय प्रदेश के लिए
धंसना गिरने से महिला मरीचेरियाबरियारपुर. थाना क्षेत्र के करोड़ गांव में धंसना गिरने से रामदेव पासवान की 45 वर्षीया पत्नी अलखमन देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बलराम पासवान की 12 वर्षीया पुत्री सरिता कुमारी गंभीर रू प से घायल हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त महिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement