12 एसएएस 6:-परिसदन में समर्थकों के बीच केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहाकेंद्रीय मंत्री ने कहा, ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान पर राज्य सरकार को चिंता नहींसासाराम (नगर). राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राजद व जदयू के स्वच्छ छवि के नेताओं व कार्यकर्ताओं का उनकी पार्टी में स्वागत है. वह रविवार को परिसदन में प्रभात खबर के प्रतिनिधि से बातचीत कर रहे थे. श्री कुशवाहा ने कहा कि जनता परिवार में स्वाभिमानी कार्यकर्ताओं को कभी सम्मान नहीं मिल सकता है और जो मान-सम्मान की राजनीति करना चाहते हैं, वे किसी भी कीमत पर विलय स्वीकार नहीं करेंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उक्त दलों के नेता, जो पार्टी छोड़ कर अन्यत्र जाना चाहते हैं, उनका रालोसपा में स्वागत है. ऐसे कायकर्ता, जिनका रिकॉर्ड ठीक है, उन्हें हम पार्टी में शामिल करेंगे.केंद्र सरकार जांच कराने को तैयारजिलों में हुए धान घोटाले के बारे में कहा कि अगर राज्य सरकार धान घोटाले की सीबीआइ जांच कराने की मांग करती है, तो केंद्र सरकार जांच कराने को तैयार है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के जिस विभाग में जांच करायी जाये, उसमें घोटाला जरूर सामने आयेगा. उन्होंने राज्य में वर्षा व ओलावृष्टि से किसानों की रबी फसल के नुकसान पर कहा कि नीतीश सरकार ने अब तक ओलावृष्टि से हुई क्षति के बारे में आकलन भी नहीं कराया है. पूरी ऊर्जा जनता परिवार के गठन में लगी है. किसानों की 33 प्रतिशत क्षति पर प्रधानमंत्री ने मुआवजा देने की घोषणा की है, लेकिन राज्य सरकार ने नुकसान का आकलन तक नहीं किया है.
BREAKING NEWS
साफ छवि के नेताओं का रालोसपा में स्वागत
12 एसएएस 6:-परिसदन में समर्थकों के बीच केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहाकेंद्रीय मंत्री ने कहा, ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान पर राज्य सरकार को चिंता नहींसासाराम (नगर). राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राजद व जदयू के स्वच्छ छवि के नेताओं व कार्यकर्ताओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement