फुलवारीशरीफ: करबला मोहल्ले में बदमाशों ने प्रोपर्टी डीलर डॉ मो रिजवान से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी नहीं देने पर गोली से जान मारने की धमकी दी है. इसके कारण प्रोपर्टी डीलर का परिवार भय से जी रहा है. इस संबंध में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बदमाश एक माह से दो लाख रुपये मांग रहा था.
बुधवार को सोनू, महताब, आफताब व अन्य लोगों ने प्रोपर्टी डीलर घर पर चढ़ कर गाली -गलौज कर मारपीट की. इसके कारण डीलर के हाथ और सिर में चोट है. इतना ही नहीं तीनों के पास अवैध हथियार भी थे. प्रोपर्टी डीलर ने बताया कि सोनू ने पिस्तौल भी तान दिया था. उन्होंने कहा कि किसी से दुश्मनी नहीं है.
प्रोपर्टी डीलर का पूरा परिवार भय माहौल में जीने पर विवश है. इसी मामले को लेकर स्थानीय थाना में सोनू, महताब, आफताब व अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. थानाप्रभारी एनके रजक ने बताया कि महताब की गिरफ्तारी हुई है. शेष की गिरफ्तारी जल्द होगी.