संवाददाता,पटनापिछले कई दिनों से कड़ी धूप की तपिश से परेशान शहरवासियों को रविवार को राहत मिली. रविवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला-बदला सा था और पूरे दिन बादल छाये रहे. दिन में दो बार बूंदा-बांदी भी हुई. बादल छाये रहने के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों तक बादल छाये रहेंगे और दो दिन राजधानी समेत उत्तर बिहार में बारिश की संभावना है. भारत-नेपाल बॉर्डर के समीप पश्चिमी विक्षोभ काफी मजबूत स्थिति में है. यही कारण है कि रविवार की सुबह से बादल छाने के साथ-साथ हल्की ठंडी हवा भी चल रही है. राजधानी का अधिकतम तापमान 29.2 डि.से रिकॉर्ड किया गया, जो शनिवार की तुलना में सात डि.से नीचे है. साथ ही गया का अधिकतम तापमान 31.1 डि.से, भागलपुर का तापमान 30.4 डि.से और पूर्णिया का तापमान 30 डि.से रिकार्ड किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि सूबे के उत्तरी हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ है, जिससे सूबे पर बादल छाया हुआ है. अगले तीन दिनों तक बादल रहेेंगे और दो दिन बारिश भी होने की संभावना है. उत्तर बिहार में तेज बारिश हो सकती है जबकि राजधानी व दक्षिणी बिहार में हल्की बारिश हो सकती है.
BREAKING NEWS
तीन दिनों तक छाया रहेगा बादल, बारिश की संभावना
संवाददाता,पटनापिछले कई दिनों से कड़ी धूप की तपिश से परेशान शहरवासियों को रविवार को राहत मिली. रविवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला-बदला सा था और पूरे दिन बादल छाये रहे. दिन में दो बार बूंदा-बांदी भी हुई. बादल छाये रहने के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी. मौसम विज्ञान केंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement