पटनाभविष्य निर्माण शैक्षणिक संस्थान (एनजीओ)द्वारा आयोजित पांच दिवसीय मुुफ्त कार्यशाला संपन्न हो गयी. इसमें शामिल आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं का टेस्ट शनिवार को द रेस संस्थान गुरुकुल कैंपस, बहादुरपुर राजेंद्र नगररोड नं 13बी में संपन्न हुआ एवं रविवार को सफल प्रतिभागियों की घोषणा की गयी. इसमें प्रथम-दिव्या सिन्हा, द्वितीय-संतोष कुमार, तृतीय-ऋषभराज एवं अन्य 10 छात्रों को पुरस्कृत किया गया. यह संस्थान आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभागियों को मुफ्त पढ़ाने की व्यवस्था करता है. इस पांच दिवसीय कार्यशाला में भुगोल विशेषज्ञ ‘डॉ विजय कुमार’, इतिहास विशेषज्ञ ‘डॉ रामजी सिंह’, अंगरेजी विशेषज्ञ ‘शशि शेखर’, गणितज्ञ ‘निवेदक कुमार’ एवं तर्कशक्ति विशेषज्ञ ‘अनिल कुमार’ ने छात्रों को परीक्षा में सफलता के गुर सिखाये. एनजीओ के अध्यक्ष ‘संजीव कुमार’, संस्थान निदेशक ‘डॉ विजय कुमार’ एवं सहसंचालक ‘जितेंद्र कुमार’ ने निर्णय लिया है कि संस्थान में प्रत्येक माह की 20-25 तारीख को मुफ्त निबंधन होगा. इसमें बैंक, एसएससी, रेलवे, बीपीएससी, यूपीएससी, सीडीपीओ की तैयारी करनेवाले आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को पांच दिवसीय मुफ्त कार्यशाला के बाद एक टेस्ट पास करना होगा. सफल छात्र-छात्राओं को मुफ्त पढ़ाने की व्यवस्था की जायेगी. इच्छुक छात्र-छात्रा मुफ्त निबंधन के लिए संस्थान से संपर्क कर सकते हैं.
BREAKING NEWS
पूरी हुई पांच दिवसीय कार्यशाला
पटनाभविष्य निर्माण शैक्षणिक संस्थान (एनजीओ)द्वारा आयोजित पांच दिवसीय मुुफ्त कार्यशाला संपन्न हो गयी. इसमें शामिल आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं का टेस्ट शनिवार को द रेस संस्थान गुरुकुल कैंपस, बहादुरपुर राजेंद्र नगररोड नं 13बी में संपन्न हुआ एवं रविवार को सफल प्रतिभागियों की घोषणा की गयी. इसमें प्रथम-दिव्या सिन्हा, द्वितीय-संतोष कुमार, तृतीय-ऋषभराज एवं अन्य 10 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement