पटना. समाज सुधारक ज्योतिबा गोविंद फूले की 188वीं जयंती शनिवार को राजद कार्यालय में मनायी गयी. मौके पर उपस्थित नेताओं ने पहले उनके चित्र पर माल्यार्पण किया, फिर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. अवसर पर गोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ विनोद कुमार यादवेंदु ने कहा कि देश व बिहार में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने महात्मा ज्योतिबा फूले की नीति, सिद्घांतों व आदर्शों पर काम किया हैं. समाज में समावेशी अधिकार, मान-सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं. महात्मा फूले ने महाराष्ट्र व पुणे में अपनी पत्नी सावित्री बाई फूले के साथ समाज के कमजोर व दलित वर्ग के बीच में शिक्षा का प्रचार-प्रसार किया. युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद आलोक मेहता ने कहा कि महात्मा फूले ने जातिवाद की जड़ता को तोड़ा व छूआ-छूत के भेदभाव को समाप्त किया. युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक शिवचंद्र राम ने महात्मा फूले के आदर्शों को अमलीजामा राजद सुप्रीमो ने पहनाया. मौके डा अशोक कुमार वर्मा, अजीत यादव, डा प्रेम कुमार गुप्ता, भाई सनोज यादव, भाई अरुण, बबन यादव, प्रो़ रामबली चंद्रवंशी, मो कौसब खान, डॉ सत्येंद्र यादव, प्रदीप मेहता, डॉ कुमार राहुल सिंह, सत्येंद्र पासवान, प्रमोद सिन्हा, मनोज कुमार गुप्ता, संटू यादव, डॉ संजय बाल्मिकी, सुरेंद्र यादव, ई अशोक यादव, अमरजीत कुमार मेहता, निरंजन चंद्रवंशी, अशोक कुमार सिन्हा, अशोक प्रसाद, रामजी यादव, कौशर खान, रामनरेश सिंह, निर्भय आंबेडकर, अशोक प्रसाद, हसी उल रहमान, श्रीमती बेचन देवी, ई विजय कुमार सिन्हा, अवधेश कुमार, सुरेंद्र कुमार तथा प्रदेश कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने अपने-अपने विचार रखे.
BREAKING NEWS
राजद कार्यालय में मनी ज्योतिबा फूले की जयंती
पटना. समाज सुधारक ज्योतिबा गोविंद फूले की 188वीं जयंती शनिवार को राजद कार्यालय में मनायी गयी. मौके पर उपस्थित नेताओं ने पहले उनके चित्र पर माल्यार्पण किया, फिर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. अवसर पर गोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ विनोद कुमार यादवेंदु ने कहा कि देश व बिहार में राजद सुप्रीमो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement