पटना. विजन क्लासेज ने अपने शुरुआती साल में एक स्लोगन दिया था- एक सपना पटना को कोटा बनाना’. इसके लिए वह लगातार वह प्रयास कर रहा है. इसी के अंतर्गत विजन क्लासेज लगभग 20 शहरों में सेमिनार आयोजित करेगा. इसमें खुद डॉ के सिंह उपस्थित रहेंगे. सेमिनार का विषय है- हाउ टू क्रैक जेइइ,एआइपीएमटी और ‘स्कोप ऑफ हायर एजुकेशन’. इसमें वक्ता के रूप में आइआइटी के प्रोफेसर्स से भी कंसल्ट किया जा रहा है कि वे सेमिनार में उपस्थित रहें. सेमिवार में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कॉलर्स के साक्षात्कार को भी शामिल किया जायेगा. सेमिनार का आयोजन 16 अप्रैल से 3 मई तक बिहार के विभिन्न शहरों में होगा. पहला सेमिनार पूर्णिया से प्रारंभ हो कर तीन मई 2015 को आरा में समाप्त होगा. सेमिनार में भाग लेने के लिए विजन क्लासेज की टीमें हर शहर में एंट्री पास बांट रह ीहै. यह एंट्री पास स्थानीय स्कूल एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों पर भी उपलब्ध हैं. विजन की सेमिनार वैन शहर-शहर जा कर एंट्री पास का विचरण कर रही है. यह सेमिनार निम्न शहरों में होगापूर्णिया : 16 अप्रैल, कटिहार : 17 अप्रैल, सहरसा : 18 अप्रैल, भागलपुर : 19 अप्रैल, बेगुसराय : 20 अप्रैल, समस्तीपुर : 21 अप्रैल, दरभंगा : 22 अप्रैल, मधुबनी : 23 अप्रैल, मुजफ्फरपुर 24 अप्रैल, छपरा : 25 अप्रैल, सीवान : 26 अप्रैल, बिहार शरीफ : 27 अप्रैल, गया : 28 अप्रैल, औरंगाबाद : 29 अप्रैल, सासाराम : 30 अप्रैल, भभुआ : 1 मई, बक्सर : 2 मई एवं आरा : 3 मई.
BREAKING NEWS
विजन क्लासेज शैक्षणिक सेमिनारों का आयोजन करेगा
पटना. विजन क्लासेज ने अपने शुरुआती साल में एक स्लोगन दिया था- एक सपना पटना को कोटा बनाना’. इसके लिए वह लगातार वह प्रयास कर रहा है. इसी के अंतर्गत विजन क्लासेज लगभग 20 शहरों में सेमिनार आयोजित करेगा. इसमें खुद डॉ के सिंह उपस्थित रहेंगे. सेमिनार का विषय है- हाउ टू क्रैक जेइइ,एआइपीएमटी और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement