Advertisement
पुलिसिंग की धार तेज बनाएं
पटना : शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पटना जिला के तमाम पुलिस पदाधिकारियों ने महिलाओं व बच्चों के उत्पीड़न, अत्याचार के मामले सामने आने पर की जाने वाली पुलिस की कार्रवाई का ज्ञान लिया और यह भी जानकारी ली कि उन्हें कैसे पुनर्वास कराया जाये. एसएसपी कार्यालय में महिलाओं व बच्चों से संबंधित की जाने वाली […]
पटना : शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पटना जिला के तमाम पुलिस पदाधिकारियों ने महिलाओं व बच्चों के उत्पीड़न, अत्याचार के मामले सामने आने पर की जाने वाली पुलिस की कार्रवाई का ज्ञान लिया और यह भी जानकारी ली कि उन्हें कैसे पुनर्वास कराया जाये.
एसएसपी कार्यालय में महिलाओं व बच्चों से संबंधित की जाने वाली कानूनी कार्रवाई की जानकारी के लिए कार्यशाला हुई. कार्यक्रम के दौरान कमजोर वर्ग के एडीजी अरविंद कुमार पांडेय, एसएसपी जितेंद्र राणा तीनों सिटी एसपी व जिले के तमाम डीएसपी व थानाध्यक्ष मौजूद थे.
एडीजी ने कहा कि बच्चों व महिलाओं के प्रति अपराध प्रमुख मुद्दा है. इसमें किस तरह कार्रवाई करनी है और अपनी पुलिसिंग की धार को तेज कैसे बनाना है, यह समझना काफी जरूरी है. अगर बच्चों व महिलाओं के संबंध में की जाने वाली कार्रवाई का अगर ज्ञान न होगा तो इनके मामलों में वे उचित कार्रवाई नहीं कर पायेंगे. इसलिए इन मामलों से संबंधित कानूनी जानकारी सभी पुलिसकर्मियों के लिए आवश्यक है.
एसएसपी जितेंद्र राणा ने कहा कि महिलाओं व छोटे बच्चों से जुड़े अपराध अब संगठित रूप से हो रहा है और काफी चुनौतियां बढ़ी है. इसलिए कानून की जानकारी आवश्यक है ताकि आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके. इस दौरान तमाम पुलिसकर्मियों के बीच कमजोर वर्ग के अपर पुलिस महानिदेशक अरविंद पांडेय द्वारा लिखित पुस्तक सशक्तिकरण का वितरण किया. पुस्तक में महिलाओं व बच्चों के उत्पीड़न व अत्याचार के बाद की जाने वाली कानूनी जानकारी का संग्रह किया है. साथ ही उनके पुनर्वास की भी जानकारी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement