Advertisement
मरीजों के खाने की क्वालिटी की हर दिन होगी जांच
पटना : पीएमसीएच में भरती होने वाले मरीजों की शिकायत के बाद पैथोलॉजी जांच कंपनी डोयन को नोटिस भेजा जायेगा. डोयन कंपनी करार के अनुसार काम कर रही है या नहीं इसकी जांच होगी. यह निर्देश शुक्रवार को रोगी कल्याण समिति शासी निकाय की बैठक में चर्चा के बाद कमिश्नर बाला प्रसाद ने पीएमसीएच प्रशासन […]
पटना : पीएमसीएच में भरती होने वाले मरीजों की शिकायत के बाद पैथोलॉजी जांच कंपनी डोयन को नोटिस भेजा जायेगा. डोयन कंपनी करार के अनुसार काम कर रही है या नहीं इसकी जांच होगी. यह निर्देश शुक्रवार को रोगी कल्याण समिति शासी निकाय की बैठक में चर्चा के बाद कमिश्नर बाला प्रसाद ने पीएमसीएच प्रशासन को दिया है.
उन्होंने कहा कि मरीजों को खाना नहीं मिलता है और अगर मिलता भी है,तो शुद्धता पर हमेशा सवाल उठता है. ऐसे में हर दिन खाने की क्वालिटी की जांच अधीक्षक व उपाधीक्षक खुद करें. वार्ड व इमरजेंसी की सफाई की जिम्मेवारी हेल्थ मैनेजर को मिले. हर सप्ताह एचओडी की बैठक हो, जिसकी एक कॉपी एग्जिक्यूटिव कमेटी को दी जाये.
बैठक में पीएमसीएच अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह, पीएमसीएच स्त्री विभाग की एचओडी डॉ चंद्र किरण, मेडिसिन विभाग से डॉ विजय आचार्या, पीएमसी के प्रभारी प्राचार्य डॉ खुर्शीद आलम, पीएमसीएच के प्रबंधक आलोक रंजन, इमरजेंसी इंचार्ज डॉ दीपक टंडन समेत रेखा पांडेय, सीताराम पांडेय व विजय गोपाल गुप्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement