35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होशियारी से बची दो भाइयों की जान

फुलवारीशरीफ : जहानाबाद से दो युवकों को अपराधी बाइक से अपहृत कर ले जा रहे थे, पर दोनों युवक चालाकी से अपहरणकर्ताओं की चंगुल से बच निकले. दोनों युवकों ने ग्रामीणों की मदद से दो अपहरणकर्ताओं को भी पुलिस के हवाले भी कराया. पुलिस ने घटना में शामिल दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं, जबकि […]

फुलवारीशरीफ : जहानाबाद से दो युवकों को अपराधी बाइक से अपहृत कर ले जा रहे थे, पर दोनों युवक चालाकी से अपहरणकर्ताओं की चंगुल से बच निकले. दोनों युवकों ने ग्रामीणों की मदद से दो अपहरणकर्ताओं को भी पुलिस के हवाले भी कराया. पुलिस ने घटना में शामिल दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं,
जबकि अन्य तीन अपहरणकर्ता फरार होने में सफल हो गये. घटना शुक्रवार की रात्रि आठ बजे के आसपास की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार जहानाबाद के कादिरगंज के बीना गांव निवासी अजय कुमार अपने साला की शादी में शामिल होने मखदुमपुर गया था. मेहमानों के लिए मिठाई का ऑर्डर देने रूपसपुर पटना निवासी अपने फुफेरे भाई सोनू के साथ जहानाबाद बस स्टैंड चौक स्थित मिठाई दुकान पहुंचा.
दोनों मिठाई का ऑर्डर देने के बाद अपनी मोटरसाइकिल से वापस आने के लिए मुड़े ही थे कि अपहरणकर्ता राजू तिवारी एवं मिठू पांडेय अपने अन्य सहयोगियों के साथ उनसे उलझ गया. अजय के मुताबिक अपहरणकर्ता उनसे कहने लगा की तुम दोनों एक लाख रुपया लेकर भाग रहे हो, तुम्हारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो रही है.
इतना मामला होते ही वहां भीड़ जुटने लगी. लोगों की भीड़ को कुछ समझ में आता इससे पहले ही अपहरणकर्ता राजू तिवारी एंड मिठू पांडेय ने अपने सहयोगियों के साथ दोनों को उन्हीं मोटरसाइकिल से जबरन पटना की ओर ले जाने लगे. अजय की मोटरसाइकिल की पीछेवाली मोटरसाइकिल पर सोनू को बैठा लिया गया. दोनों के साथ ही एक तीसरे मोटरसाइकिल पर तीन अन्य अपहरणकर्ता भी पीछे से आ रहे थे. इस दौरान सभी अपहरणकर्ता अजय और सोनू को हथियार के बल पर चुप रहने के लिए धमकाते रहे. इस डर से दोनों रास्ते में चिल्लाने से बचते रहे और मौका का इंतजार में लगे थे. सबसे आगे चल रही मोटरसाइकिल पर अपहरणकर्ताओं ने अजय को बैठाया था. इसकी सूचना लोगों ने गौरीचक थानेदार उमेश कुमार को दी तो वे दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर सभी को गिरफ्तार कर लिया.
इस संबंध में गौरीचक थानेदार उमेश कुमार ने बताया कि अपहरणकर्ता भोजपुर के बभनगावां गांव निवासी राजू तिवारी एंड मिठू पांडेय पेशेवर अपराधी हैं.
दोनों पकड़े जाने के बाद लगातार अपना बयान बदल कर पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश में लगे हैं. इधर पुलिस ने दोनों भाई अजय एवं सोनू की चालाकी की तारीफ करते हुए कहा कि पुलिस को अभी तक दो मोटरसाइकिल के अलावा कोई हथियार बरामद नहीं हो पाया है.
बाइक से चाबी निकाली और मदद की लगायी गुहार
गौरीचक के फतेहपुर चमरटोली के पास सड़क पर बने ऊंचे डिवाइडर पर मोटरसाइकिल काफी धीरे हो गयी. इसी का फायदा उठाते हुए पीछे बैठे अजय ने मोटरसाइकिल की चाबी निकाल ली और शोर मचाते हुए कूद गया. इतना होने के बाद पीछे से आ रही अपहरणकर्ताओं की दूसरी मोटरसाइकिल भी वहां पहुंच गयी, लेकिन शोर सुन कर स्थानीय लोगों को माजरा समझते देर नहीं लगे और लोगों ने घेर लिया.
मौके पर जुटी लोगों की भीड़ से चिल्लाकर दोनों भाई बताने लगे की उनका अपहरण कर ये लोग ले जा रहे थे. इतना सुनते ही लोगों ने अपहरणकर्ताओं को पीटना शुरू कर दिया. इसी बीच तेजी से पीछे से तीसरा मोटरसाइकिल सवार अपहरणकर्ता भी पहुंच गये, लेकिन अपने साथियों को पिटता देख भाग निकलने में कामयाब हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें