17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

्रनिफ्ट में दाखिला का एक और मौका

आठ मई तक कर सकते हैं आवेदनआठ जून को आयोजित होगी परीक्षालाइफ रिपोर्टर @ पटनाफैशन के प्रासंगिक क्षेत्रों मे अपने डिप्लोमा/डिग्री पूरी कर लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए निफ्ट के स्नातकीय कार्यक्रमों के थर्ड सेमेस्टर (सेकेंड इयर)में दाखिला लेने का एक सुनहरा मौका है. इसके तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के स्नातकीय कार्यक्रम के तीसरे […]

आठ मई तक कर सकते हैं आवेदनआठ जून को आयोजित होगी परीक्षालाइफ रिपोर्टर @ पटनाफैशन के प्रासंगिक क्षेत्रों मे अपने डिप्लोमा/डिग्री पूरी कर लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए निफ्ट के स्नातकीय कार्यक्रमों के थर्ड सेमेस्टर (सेकेंड इयर)में दाखिला लेने का एक सुनहरा मौका है. इसके तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के स्नातकीय कार्यक्रम के तीसरे सेमेस्टर में पार्श्व प्रवेश पाने के लिए नेशनल लेवल पर परीक्षा का आयोजन होगा. इसमें उम्मीदवारों का रिटेन टेस्ट, डिजाइन/प्रौद्योगिकी योग्यता परीक्षा और साक्षात्कार द्वारा तय किये जाने की योग्यता के आधार पर चयन होगा. चयनित उम्मीदवारों को सीधे थर्ड सेमेस्टर में भर्ती किया जायेगा.कई चरणों में होगी दाखिले की प्रक्रियाइस कोर्स में आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए दसवीं के बाद फैशन, परिधान, गृह विज्ञान, ग्राफिक डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन, डिप्लोमा के क्षेत्रों में कम से कम तीन साल का अनुभव होना चाहिए. आवेदन फॉर्म की स्क्रीनिंग के माध्यम से चुने गये स्टूडेंट्स का रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू होगा. रिटेन टेस्ट, स्टूडियो एप्टिट्यूड टेस्ट और इंटरव्यू के बाद मेरिट लिस्ट तैयार होगा. इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री वाले स्टूडेंट्स बैचलर इन फैशन टेक्नोलॉजी (परिधान उत्पादन) के लिए आवेदन कर सकते हैं. दाखिले के लिए फॉर्म आवेदन करने की अंतिम तिथि आठ मई है. वहीं इसका एग्जाम निफ्ट के विभिन्न परिसरों मंे आठ जून को आयोजित किया जायेगा. विभिन्न परिसरों में सीटों की उपलब्धता, जरूरी दस्तावेज के साथ फॉर्म को भरने और अन्य जानकारी को निफ्ट के वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें