35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अति पिछड़ा तय करेगा किसकी सरकार: मोदी

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में अतिपिछड़ा समाज जिसे चाहेगा, उसकी ही सरकार बनेगी. राज्य में अति पिछड़ा समाज का 32 प्रतिशत वोट है. यदि भाजपा की सरकार बनी तो वंशी चाचा की मूर्ति ही नहीं उनके शहादत दिवस को राजकीय अवकाश घोषित किया जायेगा. वे अमर शहीद वंशी शाह […]

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में अतिपिछड़ा समाज जिसे चाहेगा, उसकी ही सरकार बनेगी. राज्य में अति पिछड़ा समाज का 32 प्रतिशत वोट है. यदि भाजपा की सरकार बनी तो वंशी चाचा की मूर्ति ही नहीं उनके शहादत दिवस को राजकीय अवकाश घोषित किया जायेगा. वे अमर शहीद वंशी शाह उर्फ वंशी चाचा शहादत दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में शामिल थी, तब ही बैरगनिया में वंशी चाचा के नाम का पुल का निर्माण हुआ.

बिहार की सरकार में जब भाजपा शामिल थी, तब ही अति पिछड़ों को 20 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. इससे बिहार में कानू समाज से 16 सौ मुखिया बने. हलवाई समाज को भी भाजपा के शासन में रहने के दौरान ही अति पिछड़ा में शामिल किया गया. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने अति पिछड़ों को अपमानित किया. उनके शासन काल में दस हजार वैश्य समाज बिहार छोड़ने को विवश हुए. नीतीश कुमार इसी लालू प्रसाद से भाजपा को रोकने के लिए हाथ मिलाया है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की सासाराम की सभा में मंच पर एसपी पर हमला के मुख्य आरोपित बैठे हुए थे.

राजद से नीतीश कुमार के हाथ मिलाने के बाद राजद के गुंडों का मन बढ़ गया है. नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि यदि उनकी सरकार बनेगी तो शहाबुद्दीन और रीतलाल यादव किस पार्टी में होंगे. मोदी ने कहा कि बिहार में अब ठेल-ठाल की नहीं, भाजपा की दो तिहाई बहुमत वाली सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि जब तक बिहार की सरकार में भाजपा शामिल थी, तब तक बिहार का विकास हुआ. बिहार के विकास के लिए जल्द ही नरेंद्र मोदी पैकेज देंगे. नमो ने तय किया है कि बिहार के विकास के लिए पैसे की कमी नहीं होने दी जायेगी. लोगों से कहा कि सभी दलों को आपने बारी-बारी से मौका दिया है. एक बार भाजपा को मौका दीजिए. हम अति पिछड़ा समाज को आश्वासन देते हैं कि भाजपा समाज के सभी वर्ग को लेकर चलेगी.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि भाजपा वंशी चाचा की मूर्ति स्थापित करेगी. उन्होंने विकास के लिए अपनी आहूति दी थी. उन्होंने कहा बिहार बदलाव की ओर बढ़ चुका है. वंशी चाचा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि वे छोटे व्यापारी थे, पर उनको देश और राज्य की विकास की चिंता थी.

वे आतंकवादियों के विरोध में अमरनाथ यात्र तक की थी. विधानसभा में विरोधी दल के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि जिस पुल के लिए वंशी चाचा ने आत्मदाह किया. उस पुल के लिए कई बार शिलान्यास हुआ था, पर वोट लेने के बाद इसे भुला दिया जाता था. जब उनकी सरकार बनी तो उन्होंने पुल का दस्तावेज खोजा, पर एक भी दस्तावेज विभाग में नहीं था. उन्होंने कहा कि जब पुल का बजट 77 करोड़ बना तो मैं नीतीश कुमार से बजट के लिए मिला, पर उन्होंने कहा कि इसके लिए 77 करोड़ क्यों खर्च कर रहे हो? मैंने कह दिया कि यह वंशी चाचा की शहादत का सवाल है, पुल तो बनेगा ही. उन्होंने कहा कि चुनाव सामने है.

सब लोग ऊपर देखता है. आप भी ऊपर देखिये. ऊपर अति पिछड़ा समाज के पीएम हैं. लोगों से उन्होंने विकास की धारा के साथ चलने की अपील की. उन्होंने लोगों से अरबर गड़बड़ को हटाने और भाजपा के साथ चलने की सहमति ली. समारोह को नंद कुमार साहु, मुजफ्फरपुर जिला परिषद अध्यक्ष चंदा देवी, देवेंद्र साहु आदि ने संबोधित किया. समारोह में देवेश चंद्र ठाकुर, बैद्यनाथ प्रसाद, पूर्व विधायक चंद्रमुखी देवी,विधायक मोती लाल साह सहित कानू समाज के भी नेता बड़ी संख्या में मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन केदार प्रसाद गुप्ता ने किया.

नरेंद्र मोदी के विरोधियों की बंद होनेवाली है दुकान : राधामोहन
केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि वंशी चाचा ने जंगल राज के समय बैरगिनिया में पूल बनाने की मांग को लेकर आत्मदाह किया था. यदि सरकार संवेदनशील होती, तो उनकी जान बच सकती थी. उन्होंने कहा कि आप ही के समाज का देश का पीएम देश के लिए निष्ठा के साथ काम कर रहा है. आपके समाज के लिए ही पीएम मोदी ने मुद्रा बैंक की स्थापना की है. इससे 50 हजार से 10 लाख तक का कर्ज मिलेगा. नरेंद्र मोदी विरोधी दलों की दुकानदारी बंद होनेवाली है. इसलिए वे एकजुट हो कर भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें