27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानमंडल सत्र : कोसी त्रसदी पर विपक्ष ने सरकार को घेरा, सवाल पूछ गायब रहे सात सदस्य

पटना: विधानसभा में गुरुवार को विधायी कार्य जब शुरू हुआ तो प्रश्नकाल के दौरान कुछ सवालों के जवाब मंत्री ने नहीं दिये, ऐसे सवालों को स्थगित कर दिया गय. विधानसभा के सात ऐसे सदस्य भी थे, जिन्हें सवाल पूछने का मौका तो मिला पर वे प्रश्नकाल के दौरान सदन की कार्यवाही से अनुपस्थित रहे. उनके […]

पटना: विधानसभा में गुरुवार को विधायी कार्य जब शुरू हुआ तो प्रश्नकाल के दौरान कुछ सवालों के जवाब मंत्री ने नहीं दिये, ऐसे सवालों को स्थगित कर दिया गय. विधानसभा के सात ऐसे सदस्य भी थे, जिन्हें सवाल पूछने का मौका तो मिला पर वे प्रश्नकाल के दौरान सदन की कार्यवाही से अनुपस्थित रहे. उनके सवाल अनुत्तरित ही रह गये.

जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने सबसे पहले निर्धारित नियम के तहत सबसे पहले अल्पसूचित प्रश्न के तहत सरकार को उत्तर देने के लिए निदेशित किया. अल्पसूचित प्रश्न मंजीत कुमार सिंह का था और जवाब नगर विकास एवं आवास मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा को देना था. प्रश्न आने के बाद नगर विकास मंत्री ने आसन से समय की मांग की.

इसी तरह तारांकित प्रश्न के तहत नितिन नवीन ने भी नगर विकास मंत्री से सवाल किया था. इस मामले में संतोषजनक जवाब नहीं देने के कारण इस प्रश्न को भी स्थगित कर दिया गया. हालांकि यह सदन की सामान्य परंपरा रही है जिसके तहत मंत्री जवाब देने के लिए समय की मांग करते हैं या प्रश्न को स्थगित कर दिया जाता है. विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि सरकार के मंत्री विषयों की समीक्षा करके नहीं आते हैं. सदन का नाहक समय बरबाद होता है और आरोप विपक्ष पर लगाया जाता है कि प्रश्नकाल को विपक्ष बाधित कर रहा है. इधर विधानसभा में सात सदस्यों ने तारांकित प्रश्न पूछने के बाद प्रश्नकाल से अनुपस्थित रहे.

अनुपस्थित रहनेवालों में ललन कुमार, श्रीमती मुन्नी देवी, सतीश कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, कुमार शैलेंद्र आलोक रंजन व पवन कुमार जायसवाल शामिल थे. इधर, विधान परिषद में समाज कल्याण व वित्त मंत्री के उपस्थित नहीं रहने पर भाजपा ने सरकार को घेरा. समाज कल्याण से संबंधित सवाल को स्थगित किया गया.

इस पर भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी ने कहा कि मंत्री के उपस्थित नहीं होने की जानकारी सरकार द्वारा सदन को देनी चाहिए. किन कारणों से वे उपस्थित नहीं हैं. समाज कल्याण विभाग से संबंधित भाजपा की किरण घई सिन्हा के सवाल का जवाब सरकार ने नहीं दिया.
प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि समाज कल्याण मंत्री सदन में उपस्थित नहीं हैं. वित्त मंत्री ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन में बाहर गये हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंत्रियों के उपस्थित नहीं होने की जानकारी सदन को देनी चाहिए. सदस्यों के सवाल के साथ यह व्यवहार उचित नहीं है. सरकार को व्यवस्था कर दूसरे प्रभारी मंत्री से जवाब दिलाया जा सकता है. समाज कल्याण मंत्री के नहीं रहने से निर्दलीय सदस्य संजीव श्याम सिंह व भाजपा के कृष्ण कुमार सिंह का सवाल स्थगित हो गया. सभापति ने कहा कि सवाल का जवाब चलते सत्र में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें