– शौर्य दिवस पर बिहार सेक्टर मुख्यालय में कार्यक्रम – चार को मरणोपरांत मिला सम्मान संवाददाता,पटना केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बिहार सेक्टर मुख्यालय में गुरुवार को शौर्य दिवस मनाया गया. इस दौरान सेक्टर पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार ने पदाधिकारियों समेत कुल 11 जवानों व उनके परिवार को वीरता पदक प्रदान किया. नक्सली इलाकों में अपने वीरता का परिचय देते हुए जांबाजी दिखाने वाले जवानों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गयी. चार जवानों को मरणोपरांत सम्मान दिया गया. शहीद अवर निरीक्षक रामजी राम की पत्नी मानती देवी,कांस्टेबल विक्रमादित्य की पत्नी लखझरिया देवी, शहीद राजेंद्र राय के परिजन तथा शहीद अशोक कु मार निराला की पुत्री खुशबू कुमारी को सम्मानित किया गया. इसके अलावा सम्मानित होने वालों में इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार, पूर्व कांस्टेबल सुरेश कुमार राउत, कांस्टेबल राणा नवीन और हवलदार निजाम हैदर खान शामिल हैं. मौके पर आइजी अरुण कुमार ने कहा कि 1965 की लड़ाई में सीआरपीएफ के जवानों ने पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था और चार को पकड़ा भी था. तभी से सीआरपीएफ 9 अप्रैल को शौर्य दिवस मनाता है. मौके पर डीआइजी संजीव शर्मा समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सीआरपीएफ जवानों को मिला वीरता पदक
– शौर्य दिवस पर बिहार सेक्टर मुख्यालय में कार्यक्रम – चार को मरणोपरांत मिला सम्मान संवाददाता,पटना केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बिहार सेक्टर मुख्यालय में गुरुवार को शौर्य दिवस मनाया गया. इस दौरान सेक्टर पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार ने पदाधिकारियों समेत कुल 11 जवानों व उनके परिवार को वीरता पदक प्रदान किया. नक्सली इलाकों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement