-मोटर फेडरेशन के सदस्यों ने कन्वेंशन में किया विरोध संवाददाता, पटना ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के बैनर तले गुरुवार को आइएमए हॉल में राज्य स्तरीय कन्वेंशन में फेडरेशन के सदस्यों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जम कर भड़ास निकाली. कन्वेंशन का उद्घाटन करते हुए सिटू के राज्य उपाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार कॉरपोरेट के हितों को देख रही है, आम लोगों के हितों को नहीं. पथ परिवहन को भी उसी बिजनेस क्षेत्र को सौंपने की तैयारी की जा रही है. वक्ताओं ने कहा कि पथ सुरक्षा विधेयक में कई कड़े निर्णय लिये गये हैं, इसके कारण चालक वर्ग को खासी परेशानी झेलनी पड़ेगी. उन्होंने यह विधेयक वापस लेने, बढ़ी जुर्माना राशि घटाने सहित राज्य के अधीन पथ परिवहन की हिफाजत करने की मांग की है. वही राज्य स्तर पर रोड की खराब स्थिति और पुलिस की परेशानी का जिक्र करते हुए ऑटो परमिट और परिवहन मजदूरों को सुरक्षा देने की मांग की गयी. इसके साथ ही इस विधेयक के विरोध में 30 अप्रैल को अखिल भारतीय हड़ताल को सफल बनाने की अपील की गयी. मौके पर कई नेतागण मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पथ परिवहन क्षेत्र को बड़ी कंपनियों को सौंपने की साजिश
-मोटर फेडरेशन के सदस्यों ने कन्वेंशन में किया विरोध संवाददाता, पटना ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के बैनर तले गुरुवार को आइएमए हॉल में राज्य स्तरीय कन्वेंशन में फेडरेशन के सदस्यों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जम कर भड़ास निकाली. कन्वेंशन का उद्घाटन करते हुए सिटू के राज्य उपाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement