संवाददाता,पटना : पेसू क्षेत्र के 11 केवीए के सात फीडरों का मेंटेनेंस होगा. मेंटेनेंस कार्य 10 व 11 बजे से शुरू होगा. इस दौरान फीडर से आपूर्ति क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. पेसू अधिकारियों ने बताया कि गरमी में बिजली की मांग काफी बढ़ जाती है. इस बढ़े मांग को निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा सके. इसको लेकर मेंटेनेंस किया जा रहा है. 11 केवीए वेटनरी फीडर : 11 से 2 बजे तक : कौटिल्य नगर, मछली गली, वेटनरी कैंपस, बीएमपी11 केवीए जक्कनपुर फीडर : 10 से 1 बजे तक : जक्कनपुर, डीवीसी चौक, जनता रोड, कच्ची तालाब11 केवीए राजीव नगर फीडर : 12 से 3 बजे तक : प्रोफेसर कॉलोनी, एक्सटीटीआइ, जय प्रकाश नगर, राधा नगर, राजीव नगर 11 केवीए दीघा फीडर : 12 से 3 बजे तक : मिथिला कॉलोनी, दीघा-आशियाना रोड11 केवीए पीएचइडी फीडर : 11 से 2 बजे तक : खरंजा रोड, आरके पुरम, लेखा नगर, जजेज कॉलोनी 11 केवीए बेऊर बाइपास फीडर : 10 से 1 बजे तक : शिवपुरी, उड़ान टोला, रघुनाथ टोला, भीखाचक, बाइपास रोड, हरनीचक 11 केवीए गर्दनीबाग वेस्ट फीडर : 12 से 2 बजे तक : चितकोहरा, साधना पुरी, अलका पुरी, विष्णु पुरी और दमरिया
BREAKING NEWS
मेंटेनेंस को लेकर कई इलाकों में बाधित रहेगी बिजली
संवाददाता,पटना : पेसू क्षेत्र के 11 केवीए के सात फीडरों का मेंटेनेंस होगा. मेंटेनेंस कार्य 10 व 11 बजे से शुरू होगा. इस दौरान फीडर से आपूर्ति क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. पेसू अधिकारियों ने बताया कि गरमी में बिजली की मांग काफी बढ़ जाती है. इस बढ़े मांग को निर्बाध बिजली आपूर्ति की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement