फोटो पटना. रेजिडेंसियल सेग्मेंट में अपने वृद्धि से उत्साहित ब्लू स्टार ने रूम एसी में दोहर अंक का लक्ष्य बनाया है. कंपनी के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर व प्रेसिडेंट ( एसी एंड आर प्रोडक्ट्स बिजनेस) बी थियागराजन ने गुरुवार को होटल मौर्या में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि भारत में रूम एयर कंडीशनर्स का मार्केट वैल्यू 20 प्रतिशत की दर से इस वित्तीय वर्ष में बढ़ा है. लेकिन, कंपनी ने 30 प्रतिशत की दर से बढ़ोतरी करते हुए सबको पीछे छोड़ दिया है. आशा करते हैं कि 2016 में हम 25 प्रतिशत की वृद्धि करेंगे. उन्होंने कहा कि कंपनी ने इको फ्रेंडली रेजिडेंसियल सेग्मेंट के लिए रूम एसी के नयी रेंज को लांच किया है. रूम एयर कंडीशनर्स में कंपनी के नये उत्पाद 80 से भी ज्यादा मॉडल में उपलब्ध है. थ्री व फाइव स्टार मॉडल में यह अलग-अलग रंगों पर्ल व्हाइट, शेंपन गोल्ड व वाइन रेड में उपलब्ध है. नयी रेंज फीचर्स के साथ आइ फील फॉर कंफर्ट, अल्ट्रा प्योर इयर के लिए सेवन फिल्टर्स, टर्बो ऑपरेशंस, हिडन डिसप्ले, लांग डिस्टेंस पाइपिंग, ऑटो मोड, ड्राइ मोड, स्लीप मोड, ब्लो सेल्फ क्लीन फंक्शन, एलीगेंट रिमोट कंट्रोल, रस्ट रेसिस्टेंस कंस्ट्रक्शन, सेल्फ डायगनोसिस, स्क्रोल कंप्रेसर है. मौके पर अरिजीत, डिप्टी मैनेजर पवन कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ब्लू स्टार ने लांच की रूम एसी की नयी रेंज -विज्ञापन
फोटो पटना. रेजिडेंसियल सेग्मेंट में अपने वृद्धि से उत्साहित ब्लू स्टार ने रूम एसी में दोहर अंक का लक्ष्य बनाया है. कंपनी के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर व प्रेसिडेंट ( एसी एंड आर प्रोडक्ट्स बिजनेस) बी थियागराजन ने गुरुवार को होटल मौर्या में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि भारत में रूम एयर कंडीशनर्स का मार्केट वैल्यू 20 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement