– जुर्माने में 12 यात्रियों से वसूले गये चार हजार रुपये, 11 यात्रियों को सात दिनों के लिए जेलसंवाददाता, पटना गुरुवार को रेलवे टीम ने दानापुर मंडल के वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करनेवालों को पकड़ने और भिखारी भगाओ अभियान चलाया. टीम पटना जंकशन से 23 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा. इनसे हजारों रुपये जुर्माना वसूला गया. जुर्माना अदा न करने पर आधा दर्जन यात्रियों को जेल भेजा गया. गुरुवार को सुबह रेलवे की टीम ने पटना जंकशन पर सीनियर डीसीएम अमिताभ प्रभाकर के नेतृत्व में पहुंची. वहां टीम ने पटना-बक्सर, पटना-गया, श्रमजीवी, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस आदि ट्रेनों को चेक किया. टीम ने बिना टिकट यात्रा करनेवाले 23 यात्रियों को पकड़ लिया. पकड़े गये यात्रियों में से मौके पर ही 12 यात्रियों ने करीब चार हजार रुपये जुर्माना अदा कर अपने आप को जेल जाने से बचा लिया. 11 यात्रियों को जंकशन के रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. जुर्माना अदा न करने पर सात यात्रियों को रेलवे मजिस्ट्रेट के आदेश पर सात दिनों के लिए जेल भेजा गया. वहीं जंकशन पर कई महीनों से जमे भिखारियों को हटाया गया. चेकिंग टीम में सीआइटी नरेश कुमार, सीआइटी लाइन, रेलवे सुरक्षा बल के राजेश लाल और राजकीय रेलवे पुलिस के जवान मौजूद थे.
पटना जंकशन पर चला विशेष अभियान, पकड़े गये 23 यात्री
– जुर्माने में 12 यात्रियों से वसूले गये चार हजार रुपये, 11 यात्रियों को सात दिनों के लिए जेलसंवाददाता, पटना गुरुवार को रेलवे टीम ने दानापुर मंडल के वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करनेवालों को पकड़ने और भिखारी भगाओ अभियान चलाया. टीम पटना जंकशन से 23 यात्रियों को बिना टिकट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement