सृजनी ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगायीलाइफ रिपोर्टर @ पटना ‘सृजनी’ ने गुरुवार को अपने कार्यालय में अपने उत्पादों की प्रदर्शनी ‘समर कलर्स’ का आयोजन किया. इसके तहत बिहार के विभिन्न जगहों के बुनकरों द्वारा हस्तकरघा पर बनायी वस्तुओं की प्रदर्शनी लगायी गयी. इसमें तसर, चंदेरी की साडि़यां, सूट, कुरता, बैग, स्कर्ट, लाइट, झोला, ज्वेलरी आइटम आदि की प्रदर्शनी लगायी गयी है. ये स्टॉल आशियाना स्थित ‘सृजनी’ कार्यालय में लगाये गये हैं. इसमें आप खरीदारी भी कर सकती हैं. यह प्रदर्शनी चार दिनों के लिए आयोजित की गयी है. सभी आइटम को सृजनी के कर्मचारियों द्वारा बनाया गया है. इसमें दानापुर, नासरीगंज, सीवान, जमाल हाता, आशियाना आदि जगहों के लोगों द्वारा ये आइटम बनाये गये हैं. प्रदर्शनी में लोग अपनी मनपसंद का आइटम को खरीदने में लगे हुए थे. मधुबनी प्रिंट की साडि़यां महिलाओं को काफी पसंद आयीं. न्यू कलेक्शन पर काम किया गया है. टेक्सटाइल एवं बंबू प्रोडक्ट्स को भी इस प्रदर्शनी में शामिल किया गया है, जैसे लाइट, फर्नीचर, लैंप, ऑफिस स्टेशनरी आदि समानों के भी सेल लगाये गये हैं. ————————- इस प्रदर्शनी को देख कर आप जान सकते हैं कि हस्तकरघा पर भी नये फैशन की चीजें बनायी जा रही हैं और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं. मार्केट स्टडी करने के बाद कस्टमर की मांग को देख कर चीजें बनायी जाती हैं. बीना उपाध्याय, फाउंडर डायरेक्टरकीमत साड़ी-रु 1600 से 10,000कुरता- रु 750 से 2,450स्टोल – रु 700 से 2,300पोटली स्टाइल बैग – रु 275 से 550लाइट लैंप – रु 400 से 5,000ट्रे- रु 375 से 575 हहि
नये फैशन की राह पर अब हस्तकरघा उद्योग भी
सृजनी ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगायीलाइफ रिपोर्टर @ पटना ‘सृजनी’ ने गुरुवार को अपने कार्यालय में अपने उत्पादों की प्रदर्शनी ‘समर कलर्स’ का आयोजन किया. इसके तहत बिहार के विभिन्न जगहों के बुनकरों द्वारा हस्तकरघा पर बनायी वस्तुओं की प्रदर्शनी लगायी गयी. इसमें तसर, चंदेरी की साडि़यां, सूट, कुरता, बैग, स्कर्ट, लाइट, झोला, ज्वेलरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement