इसमें बोर्ड ऑफिस से भी की गयी चूक को मार्क किया गया है. दरअसल छात्र के लापता होने के बाद से ही पुलिस ने सीबीएसइ के क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय से जानकारी लेना शुरू कर दिया था. वहीं स्कूल के प्राचार्य से भी लिखित रूप में कई जानकारी हासिल किया था.
Advertisement
पुलिस खामोशी से बड़ी कार्रवाई की तैयारी में
पटना: डीएवी बीएसइबी का फर्जीवाड़ा बड़े पैमाने पर खुलेगा. स्कूल से मिले दस्तावेजों के आधार पर जालसाजी के सभी टेबल चिह्न्ति हो सकेंगे. पुलिस अधिकारियों की समीक्षा के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस खामोशी से बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. नामांकन में हुए खेल, अधिक सेशन चलाने, अधिक फीस वसूलने सहित अन्य […]
पटना: डीएवी बीएसइबी का फर्जीवाड़ा बड़े पैमाने पर खुलेगा. स्कूल से मिले दस्तावेजों के आधार पर जालसाजी के सभी टेबल चिह्न्ति हो सकेंगे. पुलिस अधिकारियों की समीक्षा के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस खामोशी से बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. नामांकन में हुए खेल, अधिक सेशन चलाने, अधिक फीस वसूलने सहित अन्य बिंदुओं पर पुलिस द्वारा तैयार करायी गयी रिपोर्ट के आधार पर घिरता दिख रहा है.
पुलिस ने दोनों जगह से प्राप्त जानकारी का जब-जब मेल कराया, तब-तब दोनों के लिखित बयान डिफर कर गये. तभी से पुलिस ने एक तथ्य को संभालना शुरू किया. वहीं छात्र के बरामदगी के बाद स्कूल में हुए फर्जीवाड़े की जांच को और पारखी बनाने के लिए प्रभारी प्राचार्य इंद्रजीत राय से जानकारी ली थी. इसके बाद स्कूल से जो जानकारी प्राप्त की और उसे जो दस्तावेज हाथ लगे, उसमें बहुत से ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जिसमें स्कूल से लेकर बोर्ड तक की गड़बड़ी पकड़ी गयी है. मंगलवार को इसी प्रकरण को लेकर पुलिस अधिकारियों ने संबंधित जांच कर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें सभी बिंदुओं पर बारीकी से काम करने के निर्देश दिये गये हैं. इसके बाद पुलिस की तैयारी बड़ी कार्रवाई की ओर है.
जांच के दायरे में आ सकते हैं कुछ और लोग : पुलिस प्राप्त दस्तावेजों के सहारे अपने जांच का दायरा बढ़ा रही है. इसमें कुछ और लोगों के फंसने के आसार हैं. स्कूल के फर्जीवाड़े से प्रभावित अन्य बच्चों के अभिभावक से बयान लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई को पुख्ता करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement