17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10000 अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी का आदेश

गोपालगंज: जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने शिक्षक नियोजन में फर्जी टीइटी प्रमाणपत्र वाले 10 हजार अभ्यर्थियों के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है. उन्होंने संबंधित नियोजन इकाइयों को प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही अब तक की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. शिक्षा विभाग की जांच में […]

गोपालगंज: जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने शिक्षक नियोजन में फर्जी टीइटी प्रमाणपत्र वाले 10 हजार अभ्यर्थियों के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है. उन्होंने संबंधित नियोजन इकाइयों को प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही अब तक की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.

शिक्षा विभाग की जांच में इन फर्जी अभ्यर्थियों का खुलासा हुआ है. हाल ही इसको लेकर सभी डीइओ के साथ शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी, जिसमें यह बात सामने आयी थी कि पूरे राज्य में 25 प्रतिशत अभ्यर्थियों के टीइटी प्रमाणपत्र फर्जी हैं.

अभ्यर्थियों ने फर्जी प्रमाणपत्र के जरिये शिक्षक बनने के लिए विभाग में आवेदन दिया था. बीटीइटी, सीटीइटी, बीएसटीइटी पास के प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन नियोजन इकाई में जमा कराये गये थे. शिक्षा विभाग नेजांच करायी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से जांच के लिए सीडी मंगायी गयी. इसके बाद फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.

टीइटी पास का दिया था प्रमाणपत्र

शिक्षा विभाग में अभ्यर्थियों ने टीइटी पास होने का फर्जी प्रमाणपत्र तैयार कर अधिकारियों के पास जमा कराया था. अधिकारियों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्राप्त सीडी से मिलान किया, जिसमें प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया.

चार नियोजन इकाइयों में दिये थे आवेदन

फर्जी शिक्षक अभ्यर्थियों ने जिले की चार नियोजन इकाइयों में शिक्षक बनने के लिए आवेदन दिये थे. नगर पर्षद, नगर पंचायत, प्रखंड नियोजन इकाई और पंचायत नियोजन इकाई में शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों ने फर्जी प्रमाणपत्र दिये थे, जिसकी जांच डीइओ कार्यालय में करायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें