अंचल में कार्यरत अभियंता से कंकड़बाग के नालों का नक्शा मांगा,तो नहीं मिला. इसके बाद नालों से संबंधित जानकारी मांगी,तो वह भी नहीं मिली. मॉनसून में जलजमाव की समस्या नहीं हो. इसको लेकर नगर आयुक्त ने मंगलवार को तकनीकी विशेषज्ञों को बुलाया और जीएसआइ मैप से नालों की जानकारी ली. नगर आयुक्त ने कहा कि जीएसआइ मैप के माध्यम से नाले की मिसिंग लिंक को दुरुस्त करने की योजना बन रही है ताकि निगम क्षेत्र में जलजमाव नहीं हो. चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी व कार्यपालक अभियंताओं को भी जीएसआइ मैप उपलब्ध कराया जायेगा.
Advertisement
जीएसआइ मैप से दुरुस्त होगा नालों का मिसिंग लिंक
पटना. अब जीएसआइ मैप से नगर निगम क्षेत्र के नालों का मिसिंग लिंक दुरुस्त होगा. निगम क्षेत्र में बड़े-छोटे नाले, भूगर्भ नाले और खुले नाले का कोई नक्शा निगम प्रशासन के पास नहीं है. साथ ही अंचल से लेकर निगम मुख्यालय तक कार्यरत किसी अभियंता को नाले की जानकारी भी नहीं है.इसका खुलासा तब हुआ […]
पटना. अब जीएसआइ मैप से नगर निगम क्षेत्र के नालों का मिसिंग लिंक दुरुस्त होगा. निगम क्षेत्र में बड़े-छोटे नाले, भूगर्भ नाले और खुले नाले का कोई नक्शा निगम प्रशासन के पास नहीं है. साथ ही अंचल से लेकर निगम मुख्यालय तक कार्यरत किसी अभियंता को नाले की जानकारी भी नहीं है.इसका खुलासा तब हुआ जब नगर आयुक्त जय सिंह सोमवार को कंकड़बाग अंचल में नाला उड़ाही कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे.
ताकि मैप से सहयोग लेकर भूगर्भ नाले की समुचित उड़ाही की जा सके.
एनबीसीसी का शेष काम होगा पूरा : कंकड़बाग अंचल में जलजमाव नहीं हो. इसको लेकर कंकड़बाग में ड्रेनेज योजना बनी. योजना को निजी एजेंसी एनबीसीसी के माध्यम से पूरा किया गया,लेकिन एनबीसीसी ने ड्रेनेज योजना शत प्रतिशत पूरा नहीं की. प्रधान सचिव ने कहा कि ड्रेनेज योजना के शेष काम को पूरा करने के लिए एनबीसीसी को पत्र भेजा जायेगा. अगर एनबीसीसी काम नहीं करता है,तो राज्य सरकार अपने स्तर से एनबीसीसी के छोड़े कार्य को पूरा करने की योजना बनायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement