मनेर: प्रखंड की सिघाड़ा पंचायत स्थित ताजपुर, टिल्हाड़ी मुसहरी में पिछले 10-11 दिनों के अंदर अज्ञात बीमारी से सैकड़ों सुअरों की मौत हो गयी है. सुअरों के मरने के बाद ग्रामीणों में स्वाइन फीवर होने की आशंका सताने लगी है. इसे लेकर ग्रामीण डरे- सहमे हैं. जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से ताजपुर, टिल्हाड़ी मुसहरी के लोग चेचक से आक्रांत हैं.
चेचक के प्रकोप के कारण लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. वहीं गत 10-11 दिनों के अंदर इन लोगों के सैकड़ो सुअरों की मौत किसी बीमारी से हो गयी है और कई मरने के स्थिति में हंै. सूअरपालकों ने मरे हुए सुअरों को इधर- उधर फेंक दिया है. इससे स्वाइन फीवर की आशंका बढ़ गयी है. बताया जाता है कि नगीना मांझी के 15 सूअर , रुदल मांझी के 16 सूअर, सुग्रीव मांझी के 10 सूअर, संजय मांझी के 10 सूअर, सुभाष मांझी के 8 सूअर, दुखन मांझी के 7 सूअर , साधु मांझी के 7 सूअर , विजय मांझी के 5 सूअर, सुरेंद्र मांझी के 3 सूअर, सोमरिया देवी के 22 सूअर, वरत मांझी के 25 सूअर , योगेंद्र मांझी के 15 सूअर, सुधीर मांझी के 10 सूअर व मिथिलेश मांझी के 10 सुअरों की अब तक मौत हो चुकी है.
गांव में नहीं पहुंची डॉक्टरों की टीम
सुअरों की मरने की सूचना लोगों ने मनेर के पशु चिकित्सक व मनेर पीएचसी के डाक्टरों को दी है. डॉक्टरों ने इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझा है.पटना सीएस केके मिश्र ने बताया कि गांव में डॉक्टरों की टीम भेज कर मामले की जांच करायी जायेगी.