संवाददाता, पटनाखाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग के बजट पर मंत्री श्याम रजक के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने विधानसभा में जम कर हंगामा किया. मंत्री के जवाब के दौरान विपक्ष लगातार नारेबाजी करता रहा और अंत में सदन का बहिष्कार कर दिया. सदन के बहिष्कार से पहले नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव जब बोलने के लिए उठे तो सत्ता पक्ष के विधायकों ने हूट किया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंत्री ना तो भ्रष्टाचार पर और न ही घोटाले पर कोई जवाब दे रहे हैं. केवल वे बयानबाजी दे रहे हैं. जब तक विभाग की सीबीआइ जांच नहीं होगी, तब तक विभाग का सच सामने नहीं आयेगा. विधानसभा के बाहर उन्होंने कहा कि धान खरीद में जम कर ब्लैक मार्केटिंग हुई है. सिर्फ बिचौलिये मालामाल हो रहे हैं. राशन खरीद के नाम पर केंद्र पर सिर्फ आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब से भाजपा जदयू से अलग हुई हैै, अपराधियों व घोटालेबाजों पर कार्रवाई नहीं हो रही है और अपनी विफलता छुपाने के लिए राज्य सरकार केंद्र पर आरोप लगा रही है.
सीबीआइ जांच होगी तो आयेगा खाद्य उपभोक्ता विभाग का सच : नंदकिशोर
संवाददाता, पटनाखाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग के बजट पर मंत्री श्याम रजक के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने विधानसभा में जम कर हंगामा किया. मंत्री के जवाब के दौरान विपक्ष लगातार नारेबाजी करता रहा और अंत में सदन का बहिष्कार कर दिया. सदन के बहिष्कार से पहले नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव जब बोलने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement