इस संबंध में शिक्षा विभाग ने रि-शिडय़ूल के साथ-साथ सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह ने कहा है कि प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर सभी नियोजन इकाई सात अप्रैल तक मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन कर दे. इसके बाद जिला द्वारा पंचायतों व प्रखंडों की मेधा सूची का अनुमोदन 10 अप्रैल तक कर लिया जायेगा. 13 अप्रैल तक नियोजन इकाई मेधा सूची का सार्वजनिक करेगी. इसके बाद 15 अप्रैल तक वरीयता क्रम में आने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा.
शिक्षा विभाग ने आदेश दिया है कि नियोजन इकाई द्वारा अंतिम रूप से अनुमोदित मेधा सूची को जिले की एनआइसी की वेबसाइट पर अपलोड किया जाना अनिवार्य होगा. प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों को 29 मार्च को नियोजन पत्र बांटना था, लेकिन अधिकतर जिलों के नियोजन इकाइयों में आवेदन पत्र के साथ टीइटी के फर्जी आवेदन आने से नियुक्ति पत्र देने में देरी हुई. इसका खुलासा जिलों ने एक अप्रैल को शिक्षा विभाग की हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में की थी. इसके बाद शिक्षा विभाग ने टीइटी के फर्जी सर्टिफिकेट देनेवाले सभी आवेदनकर्ताओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है.